scriptकोरोना वैक्सीन पर अखिलेश की न के बाद मायावती का बड़ा बयान | mayawati statement over corona vaccination | Patrika News

कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश की न के बाद मायावती का बड़ा बयान

locationलखनऊPublished: Jan 03, 2021 04:13:50 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार से गरीबों को निशुल्क टीकाकरण की अपील की है

mayawati.jpg

बसपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कोरोना वैक्सीन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इनकार के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन का स्वागत करते हुए वैज्ञानिकों को बधाई भी दी है। कोरोना वैक्सीन गरीबों को निशुल्क मिले, मायावती ने इसके लिए केंद्र सरकार से अनुरोध भी किया है। बसपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही, केन्द्र सरकार से विशेष अनुरोध भी है कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सर्वसमाज के अति-गरीबों को भी इस टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाये तो यह उचित होगा।
इससे पहले एक जनवरी को एक और ट्वीट में मायावती ने कहा था कि देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को नए वर्ष सन् 2021 की हार्दिक बधाई व ढेर शुभकामनाओं के साथ-साथ, इंसानी लगन, मेहनत व कर्म पर भरोसा रखने के बावजूद, कुदरत से कामना कि नया वर्ष वैसा कतई न बीते जैसा कि कोरोना विपदा आदि के कारण अति-संकटों वाला गुजरा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो