24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती ने दिल्ली में हुई हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों का आंदोलन खत्म कराए सरकार

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह कतई भी नहीं होना चाहिए था

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jan 27, 2021

Mayawati

बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह कतई भी नहीं होना चाहिए था। यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण तथा केन्द्र की सरकार को भी इसे अति-गंभीरता से जरूर लेना चाहिए। साथ ही बहुजन समाज पार्टी की केन्द्र सरकार से पुनः यह अपील है कि वह तीनों कृषि कानूनों को अविलम्ब वापस लेकर किसानों के लम्बे अरसे से चल रहे आन्दोलन को खत्म करे, ताकि आगे फिर से ऐसी कोई अनहोनी घटना कहीं भी न हो सके

25 जनवरी को अपने पिछले ट्वीट में मायावती केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार से बसपा का अनुरोध है कि आन्दोलित किसानों की मांगों में से खासकर तीन कृषि कानूनों को जरूर वापस ले लेना चाहिए, ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसी नई परम्परा की शुरुआत न हो तथा न ही दिल्ली पुलिस के संदेह के मुताबिक कोई गलत व अनहोनी हो सके।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के लिए बीजेपी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- तुरंत रद हों कृषि कानून