
मानसिक स्वास्थ्य सम्मेलन में पहुंची मेयर संयुक्ता भाटिया ने महिलाओं को लेकर कहीं ये बड़ी बातें
राजधानी में सेफ सोसाइटी की ओर से महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सम्मेलन हुआ। इस विशेष मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि हमारे समाज में अभी भी महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा का रवैया अपनाया जाता है।
महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होती हैं: संयुक्ता भाटिया
लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होती हैं। जब तक स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा दिक्कत न हो तो वे चिकित्सक के पास भी नहीं जाती हैं। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य को बिल्कुल नजरअंदाज कर दिया जाता है।
उन्होने कहा कि खासतौर पर अगर हम ग्रामीण परिवेश की बात करें तो यहां बचपन से ही एक लड़की को मानसिक रूप से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किशोरावस्थ्या में शरीर में होने वाले बदलाव से लेकर शादी और बच्चों की जिम्मेदारी और अपेक्षाओं पर खरे उतरने को लेकर वे अवसादग्रस्त होने लगती हैं। ऐसे में हमें उनके मानसिक स्वास्थ्य पर खास ध्यान देना चाहिए।
महिलाओं के खिलाफ हिंसा एक सामाजिक समस्या है
सेफ सोसायटी के महिला आजीविका की कार्यक्रम प्रबंधक विभा मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में अधिकतर लोग आर्थिक रूप से संपन्न नहींं होते हैं। तो वहीं मेंटल हेल्थ काउंसलर दीपाली श्रीवास्तव ने कहा कि हिंसा की शिकार महिलाओं में अवसाद, चिंता और मनोदैहिक लक्षणों सहित मानसिक बीमारी का खतरा अधिक होता है। भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा एक आम सामाजिक समस्या है।
Published on:
08 Apr 2023 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
