इस दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय वर्मा व प्रोजेक्ट हेड राजीव भी पोर्टल के उद्घाटन मौके पर उपस्थित रहे। संजय वर्मा ने बताया कि फैबालिक डॉट कॉम में लगभग 5000 प्रोडक्ट्स की खरीददारी की जा सकती है इसमें फैशन (महलाओं एवं पुरूषों के लिये), इलेक्ट्रानिक्स, होम एवं लिविंग से सम्बन्धित प्रोडक्ट्स एवं अपलाइन्सेस जैसी अन्य ढेरो प्रोडक्ट्स को आप ‘फैबोलिक डॉट कॉम‘ से खरीद सकते हैं। उन्होने कहा कि किसी भी उपभोक्ता को बाजार जाने पर अपने मनचाहे प्रोडक्ट की तलाश होती है और इस कवायद में उसके घंटो बर्बाद होते है ऑनलाइन शॉपिंग में उसे अपने प्रोडक्ट को आसानी से सर्च करने ,कंपेयर करने, प्रोडक्ट रिव्यु देखने और कस्टमर के कमेंट जानने के साथ वेहतर डिस्काउंट ऑफर मिलते हैं।