इंतजार हुआ खत्म, इस तारीख को आएगी MBBS, BDS की मेरिट लिस्ट
MBBS व BDS में दाखिले की मेरिट लिस्ट 31 अगस्त को जारी की जाएगी। नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (नीट) में शामिल अभ्यर्थी ही इसमें दाखिले के लिए 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदनकर सकते हैं।
लखनऊ। MBBS व BDS में दाखिले की मेरिट लिस्ट 31 अगस्त को जारी की जाएगी। नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (नीट) में शामिल अभ्यर्थी ही इसमें दाखिले के लिए 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदनकर सकते हैं।
इस प्रकार होगा आवेदन
इसमें आवेदन के लिए 31 अगस्त को मेरिट लिस्ट निकली जाएगी। इस लिस्ट के जरिये अभ्यर्थियों काउंसलिंग में बुलाया जाएगा। जिसमें पहले चरण की काउंसलिंग 3 सितंबर से शुरू होने है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी काउंसलिंग कराने का जिम्मा किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को सौंप दिया है। केजीएमयू ने भी काउंसलिंग के लिए संयोजक नियुक्त कर दिए हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविकान्त इसके अध्यक्ष हैं। प्रो. एके सिंह को मुख्य संयोजक और प्रो. गिरीश चन्द्र, प्रो. आशीष वाखलू व प्रो. संदीप भट्टाचार्या को संयोजक बनाया गया है।