20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपने में आप शराब पी रहे हैं? तो संभल जाएं आप! जानिये क्या है आपके सपनों का राज ?

सपने में आप शराब पीते हुए दिख रहे हैं तो यह आपके लिए खतरे की घंटी है

5 min read
Google source verification

image

Santoshi Das

May 04, 2016

????

????

लखनऊ.सपने में आप शराब पीते हुए दिख रहे हैं तो यह आपके लिए खतरे की घंटी है। आपको बड़ी क्षति पहुंचने वाली है। ऐसे ही बिल्ल्ली, समुद्र,तो कभी लड़की, कभी सांप तो कभी कुत्‍ता। कुछ न कुछ आपको सपने में जरूर दिखता होगा। इन सभी का कोई न कोई अर्थ होता है जिसको आप समझ नहीं पाते हैं। कोई सपना शुभ संकेत देता है तो कोई अशुभ। ज्‍योतिष विद्या के अनुसार व्‍यक्ति जो कुछ भी सपने में देखता है, उसका प्रभाव उसके जीवन पर जरूर पड़ता है। लखनऊ स्थति राष्ट्रिय संस्कृत संसथान के ज्योतिषाचार्य पंडित मदन मोहन शास्त्री ने बतया की स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने के भविष्य की बता देता है।

सपने कई बार आपको याद रहते हैं तो कई बार आप भूल भी जाते हैं। अगर आप चाहते हैं को जो आपने सपना देखा वह आपको याद रहे और उस सपने का अर्थ आप समझ सकें तो सपना याद रखने का सरल उपाय यह है।

सपना देख अगर आपकी आंख खुल गई तो सबसे पहले मन में दो बात सोचें मैं कहां हूं! मैं क्या कर रहा हूं? यह सिंपल सा टिप्स है जो आपको सपना भूलने नहीं देगा। आज हम आपको 20 ऐसे सपनों के मतलब बताने जा रहे हैं जो आपने जरूर देखा होगा।

अगर आपने सपने में देखा ये....
drink

शराब -पीना यानी आपकी मृत्‍यु का कारण शराब बनेगी

khet

खेत- यदि आप सपने में खेती होते हुए देखते हैं, तो आपको जल्‍द ही संतान प्राप्ति होगी

?????

भूकंप-सपने में भूकंप यानी आपकी संतान को किसी प्रकार का कष्‍ट हो सकता है। या वो दु:खी होंगे।

????? ?????
सीढ़ी चढ़ना- यदि आप स्‍वप्‍न में खुद को सीढ़ी चढ़ते हुए देखते हैं तो आपके घर में सुख एवं समृद्धि के आने की संभावना प्रबल हो जाती है।
????? ?????

सीढ़ी उतरना-यदि आप स्‍वप्‍न में खुद को सीढ़ी से उतरते हुए देखें तो सावधान हो जायें। धनहानि या व्‍यवसायिक पतन की संभावना हो सकती
????

लाठी- स्‍वप्‍न में लाठी देखने का मतलब आपकी मान-प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी।

surahi

सुराही- यदि सपने में सुराही देखते हैं, तो उसका सीधा मतलब यह है कि आप कभी भी बुरी संगत में पड़ सकते हैं।

surahi

घर में बारिश- घर में बारिश होते हुए स्‍वप्‍न में देखने से आपके घर में रोज-रोज की कलह बढ़ेगी और किसी को रोग लगने की आशंका होगी।

नगर में भारी वर्षा- पूरे शहर में बारिश होते हुए सपने में देखने से आपके घर में खुशियां और धन आने की संभावना रहती है।



हरा-भरा बागीचा- हरा-भरा बागीचा देखने से धन लाभ मिलता है।

???-??? ??????

शव- शव देखने से धन का लाभ मिलता है।

??????

समुद्र- समुद्र देखने से धन लाभ एवं यश की प्राप्ति होती है। नौकरी पेशे वालों का जल्‍द प्रोमोशन होने की संभावना रहती है।

???? ????

पूजन करना- यदि आप सपने में पूजा कर रहे हैं, तो इसका मतलब आपके जीवन में अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है।

??? ???


लाल फूल- लाल रंग का फूल देखने से आपको पुत्र रत्‍न की प्राप्ति की संभावना रहती है अथवा पुत्र से सुख की प्राप्ति होती है।

????


झंडा-झंडादेखने से आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ती है।

??? ??? ?????


नदी में तैरना-यदि आप स्‍वप्‍न में खुद को नदी में तैरते हुए देखें तो इसका मतलब आपके सारे कष्‍ट जल्‍द ही दूर होंगे।

????

आईना-देखना यदि आप सपने में आईना देखते हैं, तो इसका मतलब आपको किसी से प्रेम होने वाला है या हो गया है।

roti

रोटी- खाना यदि आप सपने में रोटी खाते हैं तो इसका मतलब सीधा है- आपकी जल्‍द ही पदोन्‍नति होने वाली है।
???????

बिल्‍ली- सपने में बिल्ली देखने का मतलब जल्‍द ही आपका आपके शत्रु या चोर से सामना हो सकता है।
monkey

बिल्‍ली या बंदर काटे- यदि सपने में आपको बिल्‍ली या बंदर काट ले तो उसका मतलब आपको जल्‍द ही कोई रोग लग सकता है या संकट की घड़ी चल रही है।
?????

तलवार- तलवार देखने का मतलब यदि आप किसी परियोजना में जीजान से लगे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी।

??????

पत्‍थर- सपने में पत्‍थर देखने से शत्रु बढ़ते हैं या किसी प्रकार की विपत्ति आती है।

???? ????


हवाई जहाज- स्‍वप्‍न में हवाई जहाज देखने से आपके खर्च बढ़ते हैं और परेशानियां दूर होती हैं।

???? ???

सफेद फूल-स्‍वप्‍न में सफेद फूल देखने से दु:खों से छुटकारा मिलता है।

???????

सिंहासन- स्‍वप्‍न में सिंहासन देखने से घर में ढेर सारी खुशियां आती हैं।
???? ??? ????

जलता हुआ दीपक- जलता हुआ दीपक स्‍वप्‍न में देखने से आयु में वृद्धि होती है।

????-?????

आंधी-तूफान- आंधी-तूफान देखने का सीधा तात्‍पर्य यह है कि आपके ऊपर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है।

??? ????

पान खाना-सपने में पान खाना यानी कि जल्‍द ही आपको सुंदर स्‍त्री मिलेगी।

???? ????

सूखा पेड़- ढेर सारे दु:ख एक साथ मिल सकते हैं।

????

कुएं- कुएं में पानी देखने से आपको ढेर सारा धन लाभ एवं किसी परियोजना में सफलता मिलती है।

अंग भंग देखना सपने में अंग भंग देखना यानि आप मौत के करीब जा सकते हैं।

?????

अर्थी सपने में अर्थी देखने से सीधा तात्‍पर्य यह है कि आपको रोगों से छुटकारा मिलेगा।