
अटल जी के जन्मदिन पर मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास, साथ ही पढ़ें यह प्रमुख खबरें भी
लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर बनने वाली चिकित्सा विवि का उद्घाटन उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को किया जाएगा। वहीं 20 दिसंबर तक नीट के जरिये आयुष के सभी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला किया जाएगा।
अटल जी के जन्मदिन पर मेडिकल यूनिवर्सिटी का होगा शिलान्यास
लखनऊ. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन 25 दिसंबर को उनके नाम से बनने वाली चिकित्सा विवि का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास किया जाएगा। यूनिवर्सिटी को पहले संबद्धता देने के लिए स्थापित किया जा रहा था लेकिन अब इसमें इलाज और चिकित्सा शिक्षा की व्यवस्था भी होगी। मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना 116 एकड़ जमीन पर होगी।
20 दिसंबर तक नीट के जरिये आयुष मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की इजाजत
लखनऊ. हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने नीट के जरिये आयुष मेडिकल कॉलेजों को 20 दिसंबर तक दाखिले की इजाजत दी है। इस संबंध में कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि नीट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयुष की बाकी बची सीटों को भरने की कार्यवाही शुरु की है। हाईकोर्ट ने साफ किया है नीट की मेरिट आगे और कम नहीं की जाएगी।
एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षा 11 दिसंबर से
लखनऊ. एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षा 11 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में विवि द्वारा संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा दो पालियो में होगी। एक सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक। परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाएंगे।
Published on:
18 Nov 2018 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
