29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर और झांसी से चित्रकूट धाम के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें आज से

रेलवे ने दिनांक 16. 03. 18 से दिनांक 18. 03. 18 तक एक मेला स्पेशल ट्रेन कानपुर से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच संचालित करने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
indian railway started special trains

indian railway started special trains

लखनऊ. रेलवे ने दिनांक 16. 03. 18 से दिनांक 18. 03. 18 तक एक मेला स्पेशल ट्रेन कानपुर से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच संचालित करने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी कानपुर से 14.40 बजे, गोविंदपुरी से 14.57 बजे , भीमसेन से 15.12 बजे, सिरही इटारा से 15.21 बजे, कठारा रोड से 15.32 बजे, पटारा से 15.45 बजे, घाटमपुर से 15.59 बजे, डोहरू से 16.09 बजे, हमीरपुर रोड से 16.20 बजे, डपसोरा से 16.30 बजे, यमुना साउथ बैंक से 16.41 बजे, भरूआसुमेरपुर से 16.54 बजे, इंगोटा से 17.03 बजे, रागौल से 17.15 बजे, अकोना से 17.30 बजे, इचौली से 17.45 बजे, खैरार से 18.10 बजे, बांदा से 18.40 बजे, डिंगवई से 19.03 बजे, खुरहण्ड से 19.14 बजे, अतर्रा से 19.29 बजे, बदौसा से 19.40 बजे, भरतकूप से 19.55 बजे, शिवरामपुर से 20.05 बजे रवाना होते हुए 20.55 बजे चित्रकूट धाम पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में यह गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी से 21.25 बजे, शिवरामपुर से 21.37 बजे, भरतकूप से 21.47 बजे, बदौसा से 22.00 बजे, अतर्रा से 22.12 बजे, खुरहण्ड से 22.22 बजे, डिंगवई से 22.42 बजे, बांदा से 23.25 बजे, खैरार जंक्शन से 23.38 बजे, इचौली से 23.51 बजे, अकौना से 00.03 बजे, रागौल से 00.15 बजे, इंगोटा से 00.26 बजे, भरूआ सुमेरपुर से 00.37 बजे, यमुना साउथ बैंक से 00.50 बजे, डपसौरा से 01.02 बजे, हमीरपुर रोड से 01.12 बजे, डोहरू से 01.23 बजे, घाटमपुर से 01.33 बजे, पटारा से 01.46 बजे, कठारा रोड से 01.58 बजे, श्रीरी इटारा से 02.08 बजे, भीमसेन से 02.22 बजे, गोविंदपुरी से 02.37 बजे रवाना होते हुए कानपुर 03.00 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह दिनांक 16.03.18 से दिनांक 18.03.18 तक तक एक मेला स्पेशल झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 19.00 बजे, मऊरानीपुर से 22 .02, हरपालपुर से 20.32, महोबा से 21.58, बांदा से 23.18 है और यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 00.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 02.00 बजे, बांदा से 03.15, महोबा से 04.40, हरपालपुर से 05.37, मऊरानीपुर से 05.59 है और यह गाडी 07.50 बजे झाँसी पहुंचेगी।

यह भी पढें - Exclusive : ग्रामीण महिलाओं को फिलहाल मुफ्त सेनेटरी नैपकिन नहीं, सिर्फ शहरी महिलाओं के लिए शुरू होगी योजना

यह भी पढें - महिला दिवस : महिला स्टाफ ने संभाली इंटरसिटी की कमान तो स्टेशन पर लगाया गया सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन

Story Loader