
Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : वायदा बाजार में मेंथा तेल के भाव मेंउतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानें- आज का Mint Oil Price
लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : वायदा बाजार में Mentha Oil Rate में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आज मंगलवार 02-11-2021 को Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम कल के रेट से बढ़कर 941.90 रुपए पहुंच गया। 01 नवम्बर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 938 रुपए था। कमोडिटी एक्सपर्ट्स की निवेशकों को सलाह है कि धैर्य बनाए रखें, त्यौहारों के बाद Mint Oil Price में इजाफा हो सकता है, इसकी वजह घरेलू और विदेशी बाजारों में मेंथा तेल की बढ़ती डिमांड है। गौरतलब है कि फार्मास्यूटिकल, परफ्यूमरी और फ्लेवरिंग उद्योग में मेंथा तेल और इसके डेरिवेटिव का उपयोग किया जाता है। मेंथा तेल और इसके डेरिवेटिव का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश भारत है।
01 नवम्बर को Mentha Oil Rate
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 01 नवम्बर को Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 938 रुपए रहा, जो 29 अक्टूबर को 947.30 रुपए प्रति किलोग्राम था। मतलब करीब 09 रुपए की कमी दर्ज की गई। दिन का Highest Mentha Oil Price प्रति किलोग्राम 945.90 रुपए और Low Price प्रति किलोग्राम 937 रुपए रहा। इस दौरान Bid Price 936 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।
अक्टूबर में Mentha Oil Rate
अक्टूबर महीने में हर दिन Mentha Oil Rate घटता-बढ़ता रहा है। 26 अक्टूबर को Highest Mentha Oil Price प्रति किलोग्राम 947.60 रुपए रहा जो 26 अक्टूबर को था। वहीं, 13 अक्टूबर को Low Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 918.20 रुपए रहा। एक अक्टूबर को Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 923.10 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। महीने का औसत Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 930 रुपए के आसपास रहा। जबकि सितंबर महीने में अधिकतम मेंथा तेल का भाव 982 रुपए प्रति किलोग्राम था।
Updated on:
02 Nov 2021 12:32 pm
Published on:
02 Nov 2021 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
