10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : वायदा बाजार में आज फिर बढ़े मेंथा तेल के दाम, जानें- आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि घरेलू और विदेशी बाजारों में मेंथा तेल की डिमांड बढ़ने Mint Oil Price में इजाफा होगा। इसलिए स्टॉक बेचने की जल्दबाजी न करें। अभी स्टॉक होल्ड करना फायदेमंद साबित होगा, हालांकि, निवेशकों को भी सलाह है कि वह बाजार के उतार-चढ़ाव पर नजर बनाये रखें

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 18, 2021

mentha_oil_today_rate.jpg

लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में हर दिन Mentha Oil Rate में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज सोमवार 18-10-2021 को Mentha Oil Price 930 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो पिछले रेट से अधिक है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि घरेलू और विदेशी बाजारों में मेंथा तेल की डिमांड बढ़ने Mint Oil Rate में इजाफा होगा। इसलिए स्टॉक बेचने की जल्दबाजी न करें। अभी स्टॉक होल्ड करना फायदेमंद साबित होगा।

कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि फार्मा और एफएमसीजी कंपनियां मेंथा तेल का इस्तेमाल साबुन, सैनेटाइजर और कफ सीरप बनाने में करती हैं। पान मसाला उद्योग में भी मेंथा ऑयल की काफी खपत होती है। फार्मा इंडस्ट्री, कास्मेटिक इंडस्ट्री, एफएमसीजी सेक्टर के साथ ही मेंथा ऑयल का इस्तेमाल कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है। इन सेक्टरों में मांग बढ़ते ही मेंथा तेल का भाव बढ़ेगा।

अक्टूबर में Mentha Oil Rate
15 अक्टूबर- 923.4 रुपए प्रति किलोग्राम
13 अक्टूबर- 918.20 रुपए प्रति किलोग्राम
12 अक्टूबर- 922.5 रुपए प्रति किलोग्राम
11 अक्टूबर- 930.6 रुपए प्रति किलोग्राम
08 अक्टूबर- 943.80 रुपए प्रति किलोग्राम
07 अक्टूबर- 937.10 रुपए प्रति किलोग्राम
06 अक्टूबर- 922.40 रुपए प्रति किलोग्राम
05 अक्टूबर- 921 रुपए प्रति किलोग्राम
04 अक्टूबर- 918.50 रुपए प्रति किलोग्राम
02 अक्टूबर- 923.10 रुपए प्रति किलोग्राम
01 अक्टूबर- 923.10 रुपए प्रति किलोग्राम