5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : हफ्ते भर में 50 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गये मेंथा ऑयल के दाम, जानें- आज Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि घरेलू और विदेशी बाजारों में मेंथा ऑयल की बढ़ती मांग को देखते हुए सितंबर महीने में Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 1300-1400 रुपए तक जा सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 09, 2021

mentha_oil_rate_today.jpg

लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- घरेलू और विदेशी बाजारों में मेंथा ऑयल की मांग के चलते सितंबर महीने में Mentha Oil Rate लगातार बढ़ता जा रहा है। इस महीने अब तक प्रति किलोग्राम Mentha Oil Price 50 रुपए तक बढ़ चुका है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि Mint Oil Rate में अभी और इजाफा होगा। इस महीने के आखिर तक Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 1300-1400 रुपए तक जा सकता है। बुधवार को Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 982 रुपए था। आज गुरुवार (09-09-2021) को इसके 990 रुपए तक रहने के आसार हैं। हालांकि, गुरुवार को बाजार खुलते ही बुधवार के मुकाबले Mentha Oil Rate में करीब 6 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। वायदा बाजार में मेंथा ऑयल की कीमत 976 रुपए प्रति किलोग्राम है।

Multi Commodity Exchange में 01 सितंबर को Mentha Oil Rate 932 रुपए प्रति किलोग्राम था जो 08 सितंबर तक इसके रेट में 50 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हो गया। वायदा बाजार में बुधवार को Mentha Oil Rate का हाइएस्ट प्राइस 989.90 रुपए प्रति किलोग्राम था और Low प्राइस 972.10 रुपए प्रति किलोग्राम था। मेंथा ऑयल का Bid Price प्रति किलोग्राम 981.20 रुपए रही। Average Price 982.19 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।

सितंबर में लगातार बढ़ रहे Mentha Oil Price
01 सितंबर- 932 रुपए प्रति किलोग्राम
02 सितंबर- 946.70 रुपए प्रति किलोग्राम
03 सितंबर- 958 रुपए प्रति किलोग्राम
04 सितंबर- 959 रुपए प्रति किलोग्राम
06 सितंबर- 965 रुपए प्रति किलोग्राम
07 सितंबर- 970 रुपए प्रति किलोग्राम
08 सितंबर- 982 रुपए प्रति किलोग्राम

यह भी पढ़ें : मेंथा ऑयल में इन दिनों इनवेस्टमेंट है मुनाफे का सौदा, जानें- आज का Mint Oil Price