
लखनऊ में घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के आरोपों से जुड़ा एक अजीब मामला सामने आया है। मर्चेंट नेवी के अफसर दहेज के लिए अपनी पत्नी को दांतो से काट डाला, और जान से मारने की कोशिश की। बहू ने ये भी आरोप लगाए हैं कि सास ने पति से बहू को जान से मार देने को भी कहा था।
पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। FIR के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, सास अभी तक फरार है।
दोस्त के जरिए हुआ थी मुलाकात
पीड़िता पूनम उपाध्याय एक निजी बैंक में काम करती थीं। 2017 में एक फ्रेंड के जरिए मर्चेंट नेवी में सेकंड क्लास ऑफिसर अभिषेक शंकर से मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद दोस्ती और फिर शादी की।
शादी के दूसरे दिन से ही मारपीट शुरू कर दी थी
पीड़िता का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही पति दहेज की मांग करता था। हर दिन ड्यूटी से लौटने पर पति अभिषेक पूनम की पिटाई करता था। पीड़िता के मुताबिक, उसके पति अभिषेक 10 दिनों से काफी ज्यादा मारपीट करने लगे और पिटाई के दौरान दांतो से कई जगह काट डाला।
"गला दबाकर मारने की भी कोशिश की"
पीड़िता ने बताया कि पति ने गला दबाकर मारने की भी कोशिश की। किसी तरीके से बचकर वह डीसीपी सेंट्रल जोन के पास शिकायत करने पहुंची और इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जा सका।
पति गिरफ्तार, सास फरार
डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक इस पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर दहेज निषेध अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति अभिषेक शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सास पर भी पिटाई का आरोप था, लेकिन वह भी फरार है। पुलिस के मुताबिक सास की भी तलाश जारी है और गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
19 Dec 2022 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
