
लखनऊ. रॉक बैंड तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन म्यूजिक, पैशन और मिशन तीनों चीजें एक साथ नहीं देखी होंगी। हम बात कर रहे हैं पहले मिशन फीमेल रॉक बैंड- जिंदगी बैंड की, जिसकी परफॉर्मेंस आप 7 अप्रैल को पत्रिका की-नोट के दौरान देख सकते हैं। लखनऊ का ये फीमेल मिशन रॉक बैंड महिलाओं द्वारा बनाया भारत का पहला मिशन फीमेल रॉक बैंड है। ये बैंड सिर्फ गीतों के माध्यम से ही ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए जागरूकता नहीं फैला रहा है बल्कि ये बैंड एक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहा है। सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अब तक ये बैंड कई बच्चियों की शिक्षा को स्पांसर कर चुका है।
पैशन भी..मिशन भी
बैंड की फाउंडर डॉ. जया तिवारी हैं। बैंड के बारे में जया कहती हैं, “बैंड के नाम पर अक्सर स्टेज पर लड़कों को ही परफ़ॉर्मेंस करते देखा था, लड़कियां अगर दिखाई भी देती थी तो वो एक तरफ कोने में खड़ी रहती थी। तब मुझे लगा क्यों न एक ऐसे बैंड की शुरुआत की जाए जिसमे सिर्फ लड़कियां हो, इसी सोच के साथ इस बैंड की शुरुआत हुई।” उनके मुताबिक, “महिलाओं के बैंड तो कई हो सकते हैं लेकिन हमारा बैंड एक मिशन को लेकर आगे बढ़ रहा हैं, हम मनोरंजन के लिए प्रस्तुति नहीं देते हैं हमारी प्रस्तुती महिलाओं और लड़कियों को ये बताने की कोशिश करती है कि आपके अन्दर एक शक्ति है जिसे पहचानो और आगे बढ़ो। चाँद पर पहुंचना कोई राकेट साइंस नहीं है, इसके लिए बस हमे प्रयास करने की जरूरत है।”
गाती हैं खुद के कंपोज किए गए गाने
जया के मुताबिक, बैंड के लिए मैं खुद ही सॉन्ग लिखती हूं, उसे कंपोज करती हूं और यह बच्चे मिलकर उसमें अपनी परफॉर्मेंस देते हैं।' जया ने बताया कि कॉलेज ने उनके गर्ल्स रॉक बैंड वाले आइडिया पर काफी सपोर्ट किया जिसकी वजह से वह अपनी कल्पना को साकार कर पाईं। इसी तरह लड़कियों के पैरंट्स के डर को भी दूर करने में जया ने उनकी काउंसलिंग की। बैंड की थीम है- सेव गर्ल्स चाइल्ड। इस बारे में जया ने बताया, 'म्यूजिक के माध्यम से हम ऐसी गर्ल्स और वुमेंस को फ्री फील कराना चाहते हैं, जिन्हें ये मेल डॉमिनेटिंग सोसाइटी आगे बढ़ने से रोकना चाहती है। हम इसी थीम के साथ शहर में और बाहर मोटीवेशनल परफॉर्मेंस देते हैं।
जानें बैंड के बारे में-
मेरी जिंदगी बैंड - यूपी का पहला फीमेल रॉक बैंड है। इस बैंड की लीड सिंगर, लिरिक्स कंपोजर और फाउंडर जया तिवारी के जीवन का लक्ष्य अपने गीतों से समाज में जागरूकता फैलाना है। इतना ही नहीं इस बैंड ने बेटियों की शिक्षा का भी बीड़ा उठाया है। जया का मानना है कि एक बेटी के शिक्षित होने से एक परिवार शिक्षित होता है, इसलिए बेटियों को शिक्षित होना जरूरी है। 'मेरी जिंदगी फीमेल रॉक बैंड' के गीत समाज को जागरूक करने के साथ हर महिला को हिम्मत हौसला और विश्वास दिलाता है। बैंड की फाउंडर जया तिवारी मशहूर रेडियो जॉकी भी हैं। वह राजधानी के बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में कल्चरल हेड के तौर पर कार्यत हैं। इसके अलावा वह रंगमंच की दुनिया से भी जुड़ी हैं। इस बैंड में निहारिका दुबे, पूर्वी, उत्सवी, शगुन समेत तमाम मेंबर्स हैं।
Published on:
05 Apr 2018 11:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
