
लखनऊ से कानपुर तक साइकिल चलाकर दिया हेल्थ व फिटनेस का संदेश
लखनऊ, सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने की मुहिम को आगे बढ़ाने का संदेश देने के लिए उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस) ने लखनऊ से कानपुर तक का सफर साइकिल चलाकर किया।
उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव धीरेन्द्र सिंह सचान (साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के एसोसिएट उपाध्यक्ष) ने रविवार को लखनऊ से साइकिल चलानी शुरू की। धीरेंद्र सिंह सचान ने माउंटेन बाइक साइकिल चलाकर 72.10 किमी. की दूरी 3 घण्टा 37 मिनट 18 सेकेंड में तय करते हुए कानपुर पहुंचे।
इसे भी पढ़े: ड्रग रेजिस्टेंस टीबी का निदान बड़ी स्वास्थ्य चुनौती : डॉ. पुरी
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सह सचिव व लखनऊ साइक्लिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद किशोर पाण्डेय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि धीरेंद्र सिंह सचान ने यह दूरी 1990 किमी प्रति घंटे की स्पीड से साइकिल चलाकर पूरी की और प्रदेश में नागरिकों से अपील भी की।
इसे भी पढ़े: आचार संहिता के दौरान 60.50 करोड़ की मदिरा और 44.83 करोड़ ड्रग्स जब्त
इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह सचान ने आगे कहा कि साइक्लिंग हर उम्र के लड़के, लड़कियों, पुरुष एवं महिलाओं आदि को थोड़ा समय निकालकर जरूर करना चाहिए। यह शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए रामबाण है। इससे प्रदूषण में भी कमी आयेगी। यदि वातावरण में स्वच्छता होगी तो हम सभी स्वस्थ्य रहेंगे।
इसे भी पढ़े: बुलंद हौसलों के साथ भारतीय महिला जूनियर हैंडबाल टीम रवाना
इसे भी पढ़े: Sport : बोरा नर्सिंग कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
इसे भी पढ़े: Sport : हरियाणा ने तोड़ा हिमाचल प्रदेश का खिताब बचाने का सपना
Published on:
06 Mar 2022 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
