23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब अचानक नहीं भागेगी बिजली, Power Cut से पहले उपभोक्ताओं के पास पहुंचेगा मैसेज

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने Electricity Consumers की परेशानी को देखते हुए शुरू की Power Cut से पहले मैसेज भेजने की व्यवस्था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Jul 09, 2021

photo_2021-07-09_17-28-59.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. सोने के लिए बिस्तर पर लेटते ही बिजली चली जाए या आप कोई जरूरी काम कर रहे हों पावर कट (Power Cut) हो जाए तो पूरा मूड खराब हो जाता है। अगर आपको पहले से ही पता हो कि बिजली कब जाएगी या कब आएगी तो काम कितना आसान हो जाएगा। जी हां, अब से ऐसी ही सुविधा बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को मिलनी शुरू हो गई है। बिजली जाने से पहले उपभोक्ता के मोबाइल पर अब मैसेज भेजा जा रहा है कि पावर कट (Power Cut Message) कितने बजे लगेगा और उसके बाद बिजली कब आएगा। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) ने सबसे पहले इसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ (Lucknow) से की है।

यह भी पढ़ें- UP Weather Update : हल्की बारिश के साथ मानसून की दस्तक, भारी बारिश को लेकर आई बड़ी खबर

दरअसल, राजधानी लखनऊ के 936 फीडर्स में से 400 को मॉडम से कनेक्ट कर दिया गया है। वहीं शेष फीडर्स को जोड़ने की कवायद भी जारी है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को बिजली आने से पहले और जाने से पहले पूरी सूचना मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज या टेक्स्ट मैसेज के जरिये प्राप्त होनी शुरू हो गई है। मध्यांचल एमडी सूर्य पाल गंगवार (Surya Pal Gangwar) ने हर फीडर की मॉनिटरिंग को लेकर व्यवस्था शुरू कर की है। उन्होंने अपने चैंबर में दो एलसीडी लगवाए हैं, जिनके माध्यम से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 19 जिलों की निगरानी की जा रही है। राजधानी लखनऊ के सभी 26 खंड के फीडरों के चालू और बंद होने की जानकारी के लिए अभियंताओं की जवाबदेही तय की जाएगी।

पावर कट की रियल टाइम पॉजिशन जान सकेंगे बिजली उपभोक्ता

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी सूर्य पाल गंगवार का कहना है कि पावर कट की रियल टाइम (Power Cut Real Time) पॉजिशन अब बिजली उपभोक्ताओं को पता रहेगी। योजनाबद्ध तरीके से बिजली आने-जाने की जानकारी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर फ्लैश की जाएगी। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी जाएगी कि कौन सा फीडर कितने घंटे तक बंद रहा और इसके पीछे की वजह क्या थी? इस तरह अभियंता अपनी जवाबदेही से पीछे नहीं पाएंगे। गंगवार ने बताया कि सभी अवर अभियंताओं को ऐप से जोड़ दिया गया है।

आप भी चाहते हैं बिजली की सटीक जानकारी तो ई-सुविधा में जाकर जुड़वाएं नंबर

गंगवार ने बताया कि बिजली उपभोक्ता इस सेवा का लाभ लेने के लिए ई-सुविधा केंद्र (E-Facilitation Center) पर जाकर अपना बिजली बिल (Electricity Bill) दिखाते हुए अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह बिजली उपभोक्ता का अधिकार है। अब वह राजधानी के किसी भी ई-सुविधा केंद्र में जाकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। बिजली उपभोक्ता का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होते ही फीडर बंद होने से पहले ही पावर कट की जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- सावधान! अब Traffic Rule तोड़ने पर भरना होगा भारी भरकम जुर्माना, लागू होने जा रही ये नई व्यवस्था