विजय भाव:हसनपुर के मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली मिस्टी ने 12वीं 91% प्राप्त लिए
बचपन से ही अभाव में रहे मिस्टी के मम्मी पापा ने कभी भी मिस्टी की जरूरतें पूरी करने में हिचक नहीं की ।उसे अच्छी स्कूल में शिक्षा दिलाई जिसका परिणाम ये रहा कि मिस्टी ने 12वीं 91% लाए।