14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस सिंगर के लिए खिंचे चले आए थे मीका-उर्वशी, दिखेंगे इस गाने में

यूपी की सिंगर के सॉन्ग में दिखेंगी मीका-उर्वशी की अदाएं

3 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Apr 28, 2016

anupama raag

urvashi rautela

लखनऊ.
लखनऊ की रहने वाली सिंगर अनुपमा राग द्वारा लिखा और कंपोज किया गाना 'लाल-दुपट्टा, कुर्ता चिकन का...' जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस गाने में एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला और सिंगर मीका नजर आएंगे। गाने की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ की लोकेशंस में हुई है। आईजीसीएल के फाइनल के दौरान मीका ने अनुपमा संग इस गाने पर परफॉर्म भी किया था। इस पर उर्वशी रौतेला ने अपने डांसिंग मूव्स भी दिखाए थे। तीनों ने सॉन्ग से जुड़े एक्सपीरियंस पत्रिका से शेयर किए।


जल्द ही रिलीज होगा सॉन्ग


अनुपमा ने बताया कि यह सॉन्ग महीने भर के भीतर ही लॉन्च होने की उम्मीद है। यह सॉन्ग उन्होंने ही लिखा और कंपोज किया है। इसकी शूटिंग हजरतगंज, रूमी दरवाजा, गोमतीनगर और एमिटी यूनिवर्सिटी में हुई है। इस सॉन्ग में उर्वशी लखनऊ की लड़की का रोल निभा रही हैं जिसे मीका रिझाते हुए नजर आएंगे।


(Photo credit: Ritesh singh)



अनुपमा ने नजर से नजर मिला, शालू के ठुमके की दुनिया दीवानी समेत कई सॉन्ग्स गाए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वह फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा की फिल्म में भी उनका गाना दर्शकों को सुनने को मिलेगा। अनुपमा की ख्वाइश है कि पूरी दुनिया में यूपी का नाम रोशन करें। उनके मुताबिक यूपी में काफी टैलंट है, उसे बस एक अच्छे प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने की जरूरत है।




पेशे से पीसीएस ऑफिसर हैं अनुपमा


अनुपमा न सिर्फ सिंगर हैं बल्कि पेशे से पीसीएस ऑफिसर भी हैं। वह एलडीए में कार्यत हैं। अनुपमा ने बताया कि उनकी फैमिली में कोई भी म्यूजिक इंडस्ट्री से नहीं जुड़ी था। उनका बचपन में इसमें इंट्रेस्ट था लेकिन पढ़-लिखकर अफसर बनने का सपना भी सच करना था। उन्होंने पीसीएस एग्जाम क्लीयर करके जॉब पाई और फिर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।




उर्वशी ने बताया कि उन्हें इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया। इसके अलावा 22 जुलाई को उर्वशी की फिल्म ग्रेट ग्रांड मस्ती रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उर्वशी विवेक ओबेराय,रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी को रिझाते हुए नजर आएंगी। यह फिल्म मस्ती और ग्रांड मस्ती का सिक्वल होगी। फिल्म के बारे में उर्वशी ने बताया कि यह मस्ती सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों की तरह ही कॉमेडी मूवी होगी जिसमें वह तीनों एक्टर्स की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाते दिखेंगी।




इंडियन ग्रामीण लीग का फाइनल देखने आए मीका ने कहा कि ग्रामीणवासी टैलंट के मामले में किसी से कम नहीं होते। वह खुद पंजाब के एक गांव से उठकर इतने पॉपुलर सिंगर बने हैं। मीका ने बताया कि वह आने वाले दिनों में अनुपमा राग के एलबम 'लाल दुपट्टा, कुर्ता चिकन का...में उर्वशी को पटाते दिखेंगे। इस गाने की शूटिंग लखनऊ में हुई। इसमें उर्वशी लखनऊ की लड़की का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा हाउसफुल थ्री में भी उनका गाना आ रहा जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगा।


यह भी पढ़ें-पवेलियन में उर्वशी को लेकर दर्शकों में दिखा जबर्दस्त क्रेज, देखिए तस्वीरें