अनुपमा ने नजर से नजर मिला, शालू के ठुमके की दुनिया दीवानी समेत कई सॉन्ग्स गाए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वह फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा की फिल्म में भी उनका गाना दर्शकों को सुनने को मिलेगा। अनुपमा की ख्वाइश है कि पूरी दुनिया में यूपी का नाम रोशन करें। उनके मुताबिक यूपी में काफी टैलंट है, उसे बस एक अच्छे प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने की जरूरत है।