12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

संजय निषाद का विवादित बयान- बोले हिंदी नहीं बोलने वालों के लिए देश में जगह नहीं, छोड़ देना चाहिए भारत

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप के बयान भी सुर्खियों में रहे। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मतस्य पालन मंत्री संजय निषाद का बयान भी सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को हिंदी से ऐतराज है, उन्हें भारत छोड़ देमा चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Minister Sanjay Nishad said Those who Object Hindi should Leave India

Sanjay Nishad File Photo

देशभर में हिंदी भाषा पर विवाद जारी है। गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप के बयान भी सुर्खियों में रहे। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद का बयान भी सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को हिंदी से ऐतराज है, उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए। संजय निषाद ने कहा, 'जो भारत में रहना चाहते हैं उन्हें हिंदी से प्यार करना चाहिए। अगर आपको हिंदी पसंद नहीं है तो यह मान लिया जाएगा कि आप विदेशी हैं या विदेशी शक्तियों से जुड़े हुए हैं।'

हिंदुस्तान में उन लोगों के लिए जगह नहीं जो हिंदी नहीं बोलते

संजय निषाद ने कहा 'हम क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन यह देश एक है और भारत का संविधान कहता है कि भारत हिंदुस्तान है, जिसका मतलब हिंदी बोलने वालों के लिए जगह है।' उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान में उन लोगों के लिए जगह नहीं है जो हिंदी नहीं बोलते हैं। उन्हें इस देश को छोड़कर कहीं और जाना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट के तीसरे दिन ही खाते में आ जाएगा पूरा पैसा

हिंदी कानून के अनुसार राष्ट्रभाषा है

मंत्री ने आगे कहा, 'मेरे मन में सभी क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान हैं लेकिन हिंदी कानून के अनुसार राष्ट्रभाषा है। कानून का उल्लंघन करना वालों को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। चाहे वह कितना ही बड़ी राजनेता क्यों न हो।'