
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है
Controversial Minister Gets Big Post:जिस विवादित कैबिनेट मंत्री को मंत्रीमंडल से हटाए जाने की चर्चाएं पिछले तीन दिन से हो रही थी, उसे केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, ये मामला उत्तराखंड का है। यहां पर बीते दिनों विधान सभा सत्र के दौरान पहाड़ी समाज के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विवादों में घिर गए थे। उनके खिलाफ राज्य भर में धरने-प्रदर्शन चल रहे हैं। जगह-जगह उनके पुतले भी जलाए जा रहे हैं। बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के समय वह किसी भी कार्यक्रम में नहीं दिखाई दिए थे। पीएम के दौरे के तत्काल बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली जाना और वहीं ठहरना कैबिनेट विस्तार और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पद से हटाए जाने का संकेत माना जा रहा था। यहां तक की भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद अनिल बलूनी भी स्पष्ट कर चुके हैं कि वह प्रेमचंद प्रकरण को पार्टी फोरम में प्रमुखता से उठा सके हैं। सांसद बलूनी भी इस प्रकरण की निंदा कर चुके हैं। इसे लेकर तय माना जा रहा था कि प्रेमचंद की कुर्सी खतरे में हैं। लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार ने मंत्री प्रेमचंद को प्राकृतिक आपदाओं के मामले में राजस्व जुटाने के लिये गठित मंत्री समूह (जीओएम) में सदस्य नामित कर दिया। उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने से विपक्ष ने भाजपा पर करारे प्रहार शुरू कर दिए हैं।
केंद्र के जीएमओ में शामिल करने के लिए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है। बता दें कि जीएमओ को तमाम अधिकारों से लैस किया गया है। जीएमओ को यह जांच करना कि क्या जीएसटी मूल ढांचे में बदलाव किये बिना प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राज्यों की मदद के लिये कोई वैकल्पिक तंत्र तैयार किया जा सकता है. साथ ही यह भी जांच की जानी चाहिए कि क्या विशेष उपकर को कुछ विशिष्ट क्षेत्रों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए या सभी क्षेत्रों पर लागू किया जाना चाहिए। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को केद्र से बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है।
उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार के साथ ही भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल सहित तीन मंत्रियों को धामी कैबिनेट से बाहर करने की चर्चाएं भी तेज हैं। पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के तुरंत बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा इसी ओर इशारा कर रहा है। दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। विवादों के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को प्रेमचंद अग्रवाल को जीएमओ का सदस्य बनाने की घोषणा की है।
Published on:
09 Mar 2025 08:19 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
