
anara gupta
लखनऊ. अनारा गुप्ता नाम की एक लड़की 18 साल की उम्र में सीडी कांड की वजह से चर्चा की वजह बन गई थी। इसकी वज़ह से अनारा पर गलत काम करने के आरोप लगे थे। इससे पहले अनारा गुप्ता 15 साल की उम्र में मिस जम्मू का खिताब अपने नाम कर चुकी थी। लेकिन अब यूपी एसटीएफ इस लड़की की जगह-जगह तलाश कर रही है। क्योंकि इस पर 200 करो़ड़ रुपये का फ्रॉड करने का आरोप लगा है। साथ ही एसटीएफ अनारा को नोटिस भेजने की तैयारी में हैं।
मिस जम्मू रह चुकी है ठगी करने वाली लड़की
लखनऊ के विभूतिखंड में एंपरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी का दफ्तर खोलकर देश भर के युवाओं के साथ करोड़ रुपये की ठगी का मामला हाल में सामने आया। पूर्व मिस जम्मू और सीडी कांड से चर्चा में आई अनारा गुप्ता ही इस कंपनी की निदेशक बताई जा रही है। यह कंपनी युवाओं को एक्टर और फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने के नाम पर ठग रही थी। कंपनी के लखनऊ समेत यूपी व अन्य प्रदेशों में ऑफिस हैं। फैजाबाद के अखंड सिंह ने नवंबर में अनारा गुप्ता, कंपनी के सीईओ शत्रुघन सिंह, सीएमडी नरेश कुमार व सेल्स अफसर प्रदीप कुमार पर ठगी का केस दर्ज कराया था।
इसके बाद एसटीएफ को पता लगा कि इस कंपनी द्वारा करीब 200 करोड़ की ठगी की गई है। एसटीएफ ने हाल में शत्रुघ्न सिंह व एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं अब अनारा को नोटिस भेजने की तैयारी है। साथ ही बी वारंट पर शत्रुघ्न सिंह को पूछताछ के लिए लखनऊ लाने की तैयारी चल रही है।
अनारा की सीडी कांड सालों तक चर्चा में रहा
15 साल की उम्र में अनारा गुप्ता 2001 में मिस जम्मू बनी थी। इसके बाद 2004 में अनारा सीडी कांड की वजह से चर्चा में आई। गलत काम करने के आरोप में अनारा को 10 दिन तक जेल में रहना पड़ा। जेल से छुटने के बाद अनारा ने एक व्यक्ति पर रेप और वीडियो बनाने का आरोप लगाया। इस आरोप के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आगे भी यह केस काफी विवादों में रहा।
Published on:
14 Dec 2017 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
