25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेकअप के नए-नए तरीकों से महिलाओं को सशक्त बनाएंगी मिस टूरिज्म राजश्री सिन्हा

लंदन से मेकअप सर्टिफाइड और मिस इंडिया क्वीन इंटरनेशनल राजश्री सिन्हा अब लखनऊ मेें मेक-अप टिप्स देंगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 06, 2020

Rajshree

Rajshree

लखनऊ. लंदन से मेकअप सर्टिफाइड और मिस इंडिया क्वीन इंटरनेशनल राजश्री सिन्हा अब लखनऊ मेें मेक-अप टिप्स देंगी। पीएम मोदी की स्टार्ट-अप व स्किल इंडिया से प्रभावित राजश्री महिलाओं के लिए स्पेशल क्लासेज लगाएंगी जिसके जरिए उन्हें ब्यूटी- मेकअप की फील्ड में सशक्त बनाया जाएगा। प्रयागराज की रहने वाली राजश्री अब लखनऊ में अपना वेंचर (ब्यूटी सैलून) शुरू करने जा रही हैं, जिसमें वह दुनिया भर के मेक-अप्स की जानकारी देंगी। इसमें सप्ताह में एक दिन वह आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए मेक-अप क्लास भी लगाएंगी और इस फील्ड करियर बनाने में मदद करेंगी।

शुक्रवार को विशाल खंड स्थित राजश्री वैनिटी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. प्रीति वर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की स्किल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के सपने को राजश्री जैसे कई युवा साकार कर रहे हैं। राजश्री अपने नए स्टार्टअप के माध्यम से महिलाओं मेक-अप से जुड़े तमाम विषयों की ट्रेनिंग देंगी, जिसके बाद वह खुद स्वालंबी बनकर अपना स्टार्टअप शुरू कर सकें।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर राजश्री का प्रयास सराहनीय है। महिलाओं को उनसे सीख लेते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए और महिला सशक्तिकरण की ओर हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए।

लखनऊ से शुरू करेंगी अपना वेंचर
राजश्री ने 2018 मिस इंडिया टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल का खिताब जीता था। वह लंदन से मेकअप के गुर सीखकर आई हैं। वह प्रयागराज में मेक-अप लर्निंग एकेडमी अपनी एकेडमी भी चलाती हैं। इस एकेडमी में दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स को राजश्री ट्रेन करती हैं। अपनी मेक-अप एकेडमी के लिए दुबई में अवॉर्ड भी मिला था। उनका लक्ष्य है कि अपनी लखनऊ में अपने सलून को ऊंचाई तक पहुंचाएं और यहां की लड़कियों को इस फील्ड में करियर बनाने में मदद करें।

अपनी फिटनेस के बारे में राजश्री ने बताया कि यह योग का ही नतीजा है। वह रोजाना योग करती हैं। बिना जिम जाए उन्होंने परफेक्ट फिगर डेवलेप कर लिया है। उनका मानना है कि अगर सही रूटीन फॉलो किया जाए तो परफेक्ट बॉडी बन सकती है. राजश्री का इंटरनेशनल लेवल पर टाइटल जीतने का है। इसके अलावा वह यूपी में मॉडलिंग की तरफ रुझान रखने वाले स्टूडेंट्स को ग्रूम करना चाहती हैं। उनके मुताबिक यूपी में यंगस्टर्स को सही गाइडेंस की जरूरत है। उनमें बहुत टैलंट है उसी को पॉलिश करना है।

राजश्री सुष्मिता सेन को अपना आइडल मानती हैं। इसके अलावा उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कंगना रनावत हैं, वहीं एक्टर के तौर पर उन्हें रणदीप हुड्डा पसंद है। राजश्री के मुताबिक अगर मौका मिला तो वह भी रणदीप के साथ बड़े पर्दे पर काम करना चाहेंगी। वहीं विदेशी एक्ट्रेस में उनकी पसंद इमा वॉटसन हैं।

राजश्री के बारे में

राजश्री ने प्रयागराज पढ़ाई के दौरान अपनी बहन के साथ मेक-अप एकेडमी भी खोल ली। इसी दौरान उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में हिस्सा लेना शुरू किया। उनका सेलेक्शन मिस इंडिया कोलकाता में हुआ। वहां उन्होंने टॉप 16 तक का सफर तय किया। इसके अलावा पिछले साल उन्होंने मिस दीवा में भी हिस्सा लिया था लेकिन वह उसमें दूसरे राउंड तक ही पहुंच पाईं थीं। इसके बाद साल 2018 में थाईलैंड में उन्होंने मिस इंडिया टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल का खिताब जीता था।