मिट्टी के दीयों का है धार्मिक महत्व, कुम्हारों को उम्मीद, इस दिवाली मिट्टी के दीयों से रोशन होंगे घर-आँगन
लखनऊPublished: Oct 28, 2021 11:57:41 am
इस बार की दिवाली (Diwali 2021) में कुम्हारों (Potters) को उम्मीद हैं कि इस बार की दीपावली में एक बार फिर दीया (Diya) और बाती का मिलन होगा और लोगों के घर-आँगन मिट्टी के दीये (Clay Lamp) से रोशन होंगे। धार्मिक मान्यताओं (Religious Importance) के मुताबिक मिट्टी का दीपक जलाने से मंगल और शनि की कृपा प्राप्त होती है।
लखनऊ. दीपावली को अब कुछ ही दिन रह गए हैं। इसी के साथ ही कुम्हारों के चाक की रफ्तार तेज हो गई है। गाँवों में मिट्टी का बर्तन बनाने वाले कुम्हार दिन-रात काम कर रहे हैं। कुम्हारों को उम्मीद है कि दीपावली पर इस बार लोगों के घर आँगन मिट्टी के दीये से रोशन होंगे और उनके कारोबार को दोबारा दुर्दिन नहीं देखने पड़ेंगे।