
सपा एमएलसी सुनील सिंह यादव का बड़ा बयान- यूपी को विकास नहीं विनाश के रास्ते पर ले जा रहे मुख्यमंत्री
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए सपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री यूपी को विकास के नहीं, बल्कि विनाश के रास्ते पर ले जा रहे हैं।
शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए सपा एमएलसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अपराध चरम पर हैं। किसानों का जीना दूभर है। बेरोजगार नौकरी की तलाश में मारे-मारे फिर रहे हैं। गांवों की बात कौन करे, शहरों तक में बिजली नहीं है। बुंदेलखंड पानी की समस्या से जूझ रहा है और सरकार के मंत्री वसूली में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को विकास के नहीं, बल्कि विनाश के रास्ते पर ले जा रहे हैं।
हत्यारों के साथ खड़ी है सरकार : सपा एमएलसी
चारबाग के होटलों में लगी आग पर सपा एमएलसी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि योगी सरकार हत्यारों के साथ किस कदर खड़ी है, नाका अग्निकांड इसकी नजीर है। जिस होटल में 6 लोग जलकर मरे, उसके मालिक को पुलिस नहीं ढूंढ पा रही है। जबकि वो सरकार के एक ताकतवर मंत्री के घर-दफ़्तर टहल रहा है। ये वही लखनऊ पुलिस है जो रातों-रात इंसान को मानसिक विक्षिप्त बना देती है।
122 पीसीएस अफसरों के तबादले पर सवाल
यूपी में 122 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर पर सपा नेता ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। ट्वीट करते हुए सपा एमएलसी ने कहा कि सरकार ने आधी रात को 122 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिये, लेकिन उनकी सूची सार्वजनिक नहीं की। आखिर सरकार इस लिस्ट को क्यों छिपा रही है?
किसान हितैषी जुमलेबाजी बंद करे सरकार
सूबे के कृषि राज्य मंत्री धुन्नी सिंह के बयान का हवाला देते हुए सपा एमएलसी ने कहा कि सरकार के मंत्री खुद कह रह रहे हैं कि एसी कमरों में बैठकर बनाई गई योजनाओं से किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। करोड़ों रुपये केवल बर्बाद हो रहे हैं। मंत्री की इस स्वीकारोक्ति के बाद कम से कम योगी सरकार को किसान हितैषी होने की जुमलेबाजी बंद कर देनी चाहिये।
Published on:
23 Jun 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
