26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘विवादित बयान पर आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी’ प्रियंका गांधी का PM मोदी पर जोरदार हमला

Rahul Gandhi: शुक्रवार को जारी लोकसभा सचिवालय की एक अधिसूचना के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद के सदस्य के अयोग्य माना गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

Mar 24, 2023

Priyanka Gandhi Vadra

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसदीय सदस्यता रद्द कर दी गई है। शुक्रवार यानी 24 मार्च को जारी लोकसभा सचिवालय की एक अधिसूचना के अनुसार, कांग्रेस नेता को अयोग्य माना गया है। उनके विरूद्ध 2019 के मानहानि केस में गुजरात के अहमदाबाद जिला न्यायलय ने दो साल की सजा सुनाई है। ऐसे में अब उनके समर्थन में कई विपक्षी दलों के नेता भी ट्वीट कर रहे हैं। वहीं अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की बहन प्र‍ियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने भाई के समर्थन में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

प्रियंका ने ट्वीट कर PM मोदी से पूछे कई सवाल
बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सवाल किया है कि ''नरेंद मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है।"

'' कांग्रेस नत्री ने आगे ट्वीट कर कहा कि ''भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते, लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया।'' प्र‍ियंका गांधी के इन सवालों के बाद काफी लोग अपनी प्रत‍िक‍ियाएं दे रहे हैं।


यह भी पढ़ें: CM योगी के नवरात्रि वाले फैसले पर अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कही बड़ी बात, जाने पूरा मामला