23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mohit Pandey: मोहित पांडेय की मौत पर छिड़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग

Mohit Pandey: लखनऊ में पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत पर कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में जाति और धर्म देखकर कार्रवाई हो रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Oct 28, 2024

Mohit Pandey

Mohit Pandey: लखनऊ में पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मोहित पांडेय की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आठ साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार में 900 से अधिक ब्राह्मणों की हत्याएं हुई हैं। इस सरकार ने हर बार अपराधियों को बचाया है। चाहे वह पुलिस की वर्दी में घूम रहे अपराधी होंं, या फिर खुलेआम घूम रहे अपराधी हों।

'भाजपा सरकार बनने के बाद जंगलराज बढ़ गया'

अंशू अवस्थी ने कहा, "प्रदेश का ब्राह्मण समाज सरकार से सवाल कर रहा है। उन्होंने तो सुरक्षा के नाम पर वोट दिया था, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद जंगलराज बढ़ गया। ये सीधे तौर पर निर्देश है कि अगर आप ब्राह्मणों पर अत्याचार करेंगे, तो सरकार आप पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी।"

उन्होंने कहा, "कानपुर की बुलडोजर घटना में प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी की जान चली गई। सरोजिनी नगर हो या मैनपुरी में बेटी के साथ हुई घटना या फिर रायबरेली में पांच ब्राह्मणों को जलाने की वारदात। इन सबके बाद अब लखनऊ में मोहित पांडेय की मौत ने सवाल उठाए हैं। आखिर क्यों सरकार दुर्भावना के साथ काम क्यों कर रही है। प्रदेश की जनता इसे देख रही है।"

यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बढ़ा सियासी पारा, SP और BJP के बीच छिड़ी पोस्टर वॉर

'जाति और धर्म देखकर कार्रवाई हो रही'

कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग किया कि मोहित पांडेय की पुलिस अभिरक्षा में मौत की सीबीआई जांच हो, यदि सरकार इससे पीछे हटती है, तो यह साफ है कि वह अपराधियों को बचा रही हो। सरकार तो सबके लिए होती, लेकिन जिस तरीके की अत्याचार व्यवस्था भाजपा सरकार में चल रही है, उससे साफ है जाति और धर्म देखकर कार्रवाई हो रही है।