
उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में बेमौसम बारिश अंडमान और निकोबार द्वीप पर मोका तूफान की वजह से हो रहा है। उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट है। UP के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश की भविष्यवाणी हुई है। उत्तराखंड में दो दिन बारिश और ओले पड़ने का भी अलर्ट है। यूपी में आज बादल भी छाए रहेंगे। सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री तक रहेगा।
यूपी में यहां होगी बारिश, ऐसा रहेगा मौसम
यूपी मौसम विभाग ने एक तरफ 6-7 और 8 जून को 39 जिलों गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, कौशांबी, चित्रकूट में हीटवेव का अलर्ट दिया गया है। वही दूसरी तरफ बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
इसके अलावा अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, सिकंदराबाद, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, बागपत, मेरठ, जहांगीराबाद में हल्की वाली बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वांचल में अगले 5 दिनों तक बादल छाए रहेंगे। 4 से 8 जून तक पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कुछ शहरों में बारिश हो सकती है।
Published on:
06 Jun 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
