30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ravindra Nath Tagore 2018 सोमवार को रविन्द्र जयंती बड़ी धूम-धाम से मनायी जाएगी

हजरतगंज रविन्द्र नाथ टैगोर प्रतिमा पर होगा आयोजन

2 min read
Google source verification
Ravindra jayanti

शाम को मेयर की उपस्थित में किया जाएगा दीप दान

ritesh singh
लखनऊ लखनऊ बंगीय नागरिक समाज के प्रमुख संयोजक प्रकाश कुमार दत्ता ने रविवार को बताया कि गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को और निधन 7 अगस्त 1931 को हुआ था। इसलिए उनकी स्मृति में डीएम आवास के सामने स्थापित गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर सुबह 9 बजे जयंती समारोह आयोजित किया गया है। उस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक होंगे।

शाम को मेयर की उपस्थित में किया जाएगा दीप दान

उसी दिन शाम 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेयर संयुक्ता भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। शाम को 7 बजे दीपदान होगा। इस बार टैगोरी 157वीं जयंती मनायी जाएगी। इस अवसर पर स्कूली बच्चे वंदेमातरम और एकला चलो रे का गान करेंगे। सम्मान समारोह के बाद राष्ट्रगान होगा। इस अवसर पर वर्तमान मेयर संयुक्ता भाटिया, पूर्व मेयर दाऊजी गुप्ता सहित अन्य विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया गया है।

लखनऊ बंगीय नागरिक समाज के रविन्द्र जयंती समारोह में राज्यपाल राम नाईक होंगे मुख्य अतिथि

पीके दत्ता ने बताया कि गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार से अलंकृत विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक थे। उन्होंने बताया कि वह एकमात्र कवि हैं जिसकी दो रचनाएं दो देशों का राष्ट्रगान हैं। भारत का राष्ट्र-गान जन गण मन और बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान आमार सोनार बांग्ला उनकी ही रचनाएं हैं। टैगोर ने करीब 2,230 गीतों की रचना की। महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि रवीन्द्र नाथ टैगोर ने दी थी और रवीन्द्र नाथ टैगोर को गुरुदेव की उपाधि गांधी जी ने दी थी।

राज्यपाल राम नाईक होंगे मुख्य अतिथि

प्रकाश कुमार दत्ता ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि रविन्द्र प्रतिमा के पास रविन्द्र उपवन विकसित किया जाए। इसके साथ ही वहां अंकित शिलापट पर गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर की पुण्यतिथि 2 अगस्त अंकित है जोकि वास्तव में 7 अगस्त है। उनकी मांग है कि उसे भी दुरुस्त करवाया जाए।