लखीमपुर खीरी के भारत नेपाल सीमा पर गौरीफंटा में बस स्टैण्ड पर इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बन्दर कभी किसी का सामान या खाने पीने की चीजें छीन कर भाग जाते हैं। तो कभी यात्रियों पर हमला कर देते हैं। बंदरों का आतंक इस कदर है कि लोग अब तो स्टेशन जाने से कतराते हैं, लेकिन बस स्टैंड प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत भी कई बार की है।