29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून के लिए हफ्ते भर का इन्तजार, उसम भरी गर्मी ने छुड़ाए पसीने

मौसम विभाग के जानकार मानते हैं कि अभी एक सप्ताह और इस उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
latest monsoon forecast in india

भटक सकता है मानसून

लखनऊ. समय से पहले मानसून आने की संभावनाओं के टल जाने के बाद उमस भरी गर्मी ने पूरे प्रदेश के पसीने छुड़ा रखे है। पिछले दिनों हुई बारिश और बूंदाबांदी के से तापमान में भले ही कुछ गिरावट आई हो लेकिन उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग के जानकार जून के आखिर या फिर जुलाई के शुरुआत में मानसून के उत्तर प्रदेश में दस्तक देने का अनुमान जता रहे हैं।

मई में आंधी-तूफान से तापमान में गिरावट

पिछले दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का पारा 46 डिग्री तक पार हो गया था। मई महीने में लगातार आई आंधी और तूफान के बाद तापमान में काफी गिरावट देखी गई थी। कुछ समय तक लोगों ने राहत की साँस भी ली और अनुमान जताया गया कि प्रदेश में मानसून समय से पहले दस्तक देगा। इन सब संभावनाओं के बीच मानसून का इन्तजार कर रहे लोगों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गई और उमस भरी गर्मी ने लोगों की बेचैनी बढ़ा है। तापमान के लिहाज से कुछ राहत मिली है और शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

सामान्य बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के जानकार मानते हैं कि अभी एक सप्ताह और इस उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा। अनुमान है कि जून महीने के आखिर या फिर जुलाई के शुरुआत में मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि जून महीने के अंत तक बारिश की संभावना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 26 से 28 जून के बीच मानसून आ सकता है। मौसम विभाग ने सामान्य बारिश का अनुमान जाहिर किया है।

बिजली विभाग ने भी लोगों को रुलाया

एक ओर जहां उमस की गर्मी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है तो दूसरी ओर बिजली विभाग ने भी लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम किया है। राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहरों में दिन और रात में अनियमित बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। कहीं फाल्ट के नाम पर तो कहीं ट्रिपिंग के नाम पर घंटों बिजली कटौती की जा रही है। दूसरी ओर प्रदेश सरकार और बिजली विभाग लोगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के दावे कर रहा है।

गर्मी में रेलवे की लेटलतीफी कायम

गर्मी के इस भीषण प्रकोप के बीच रेलवे भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। अचानक रद्द हो रही ट्रेनों से जहाँ यात्रियों का सफर मुश्किल में है तो दूसरी ओर लगातार देरी से चल रही ट्रेनों के कारण भी लोग बेहाल हैं। शुक्रवार को रेलगाड़ी संख्या 11124 ग्वालियर बरौनी मेल रद्द रही जबकि रेलगाड़ी संख्या 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल शनिवार को रद्द रहेगी। लखनऊ से झांसी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार को आठ घंटे से अधिक की देरी से रवाना हुई।