यूपी वालों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। 24 और 25 जून को पूरे प्रदेश में बारिश के साथ-साथ आंधी के आसार हैं।
यूपी में चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी से यूपी वालों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यूपी के पूर्वांचल में 22 से 24 के बीच बीच बूंदा-बांदी हो सकती है तो वहीं 24 और 25 जून को पूरे प्रदेश में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। 27 जून से 30 जून तक प्री मानसून के रूप में आंधी-पानी और एक जुलाई से मानसूनी बारिश शुरू होने की सकती है जो 10 जुलाई के बाद तक जारी रह सकती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चौबीस घण्टों के दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर लू चलने के आसार हैं जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की सम्भावना है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी भी आ सकती है। 23 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज आंधी चलने के आसार हैं। 24 व 25 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का अनुमान जताया गया है।
पिछले चौबीस घंटो के दरम्यान प्रदेश के कई जगहों पर खासकर बुन्देलखंड में अच्छी बारिश हुई। बांदा व सोनभद्र में सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गयी। इसके अलावा झांसी के चिल्लाघाट पर तीन, जालौन, ललितपुर व चुर्क में दो-दो, नरैनी बांदा, बबेरू, सुल्तानपुर, बलिया, मुरादाबाद व कालपी में एक-एक सेंटीमीटर रिकार्ड की गयी। हवा का रुख बदलने और कई अंचलों में बारिश होने की वजह से गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा और मेरठ मण्डल में दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी। लखनऊ, बरेली, मेरठ मंडलों में रात के तापमान में भी गिरावट आयी है।