
आज से यूपी में फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का सिलसिला।
Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में सूखे के हालातों के बीच मानसून फिर लौट आया है। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को यूपी के 10 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश तो 15 जिलों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए पूर्वानुमान में बताया गया है कि आज यानी मंगलवार को यूपी के 25 जिलों में एकसाथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि आंधी-तूफान के दरम्यान सावधान रहने की जरूरत है। कच्ची दीवारों और पेडों के नीचे आश्रय न लें। अगर आंधी-तूफान के बीच आप यात्रा में हैं तो अपना वाहन कहीं सुरक्षित स्थान पर रोक लें। अगर यह संभव न हो तो वाहन के खिड़की और शीशे बंद रखें।
इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि मानसून के लौटने पर आज यूपी के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, कासगंज, संभल, बुलंदशहर और इसके आसपास के इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में जारी किया Yellow Alert
इसके अलावा सिद्घार्थनगर, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, एटा, फर्रुखाबाद, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, अलीगढ़ और इसके आसपास के इलकों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
Published on:
25 Jul 2023 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
