
मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
Weather Update: पूर्वी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ ठहर गया है। इसके कारण मानसूनी गतिविधियां बढ़ गई हैं। मंगलवार की देर रात से रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। गोरखपुर के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई बेल्ट के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार के बाद राज्य में कम बारिश होने की संभावना है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में लखनऊ में अलग-अलग स्थानों पर 13 मिमी से 37 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है और पाकिस्तान से होते हुए कश्मीर की ओर बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी में ठहरा पश्चिमी विक्षोभ, 14 अगस्त तक 40 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, 25 जनपदों में हाई- अलर्ट, जानें अपने शहरों का हाल
इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
बुधवार से उत्तराखंड की सीमा से लगे पश्चिमी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। तराई क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों, जैसे कि लखीमपुर खीरी, बहराईच और कुशीनगर में अगले दो दिनों में भारी बारिश होगी। वहीं, अगले सप्ताह से बारिश फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
इन जिलो में भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और लखीमपुर खीरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होगी। वहीं, करीब 10 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
बुधवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र, कन्नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
Published on:
10 Aug 2023 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
