20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें, नहीं हो सकता है भारी नुकसान

क्रेडिट कार्ड देने वाले ऐसे कार्ड पर बड़ी छूट देते हैं जो आपको आकर्षक लग सकती हैं इस चक्कर में आप कई क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं लेकिन अगर आपके पास पहले से ही एक या दो क्रेडिट कार्ड है तो आपको एक नया कार्ड लेने से पूरी तरह बचना चाहिए। ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के कई नुकसान भी उठाने पड़ते हैं। अगर आपके पास बहुत अधिक क्रेडिट कार्ड हैं तो आप यह पता नहीं लगा सकते कि किस प्रकार के खर्च के लिए किस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस वजह से कई बार आपके ऊपर अनावश्यक वित्त का बोझ बढ़ जाता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 07, 2022

credit_card.jpg

लखनऊ. इन दिनों आपको अक्सर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों पर बैंक के प्रतिनिधि द्वारा क्रेडिट कार्ड लेने के लिए लोगों को मोटिवेट करते हुए देखा जा सकता है। बड़ी संख्या में लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग भी कर रहे हैं। वहीं, बैंकें भी आसानी से क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा देती है और इसपर बल दिया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा सके। लेकिन क्रेडिट कार्ड का उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए नहीं तो या क्रेडिट कार्ड आपको फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है।

विभिन्न प्रकार की छूट के चक्कर में लोग कई बार एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं जो फायदेमंद होने के साथ कई बार नुकसानदायक भी साबित होते हैं। ज्यादातर लोगों का मानना है कि उनके पास जितने अधिक क्रेडिट कार्ड होंगे उनका क्रेडिट स्कोर उतना ही बेहतर होगा। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है आपके पास कितने कार्ड हैं इसकी तुलना में आप अपने कार्ड का उपयोग कैसे करते हैं इसका क्रेडिट स्कोर पर अधिक प्रभाव पड़ता है। आमतौर पर दो-तीन क्रेडिट कार्ड रखना अच्छा माना जाता है इसके अलावा क्रेडिट कार्ड लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको जो क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है वह लाइफ टाइम फ्री है या नहीं। अगर आपका क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री नहीं है तो या आप को नुकसान पहुंचा सकता है।

क्रेडिट कार्ड देने वाले ऐसे कार्ड पर बड़ी छूट देते हैं जो आपको आकर्षक लग सकती हैं इस चक्कर में आप कई क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं लेकिन अगर आपके पास पहले से ही एक या दो क्रेडिट कार्ड है तो आपको एक नया कार्ड लेने से पूरी तरह बचना चाहिए। ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के कई नुकसान भी उठाने पड़ते हैं। अगर आपके पास बहुत अधिक क्रेडिट कार्ड हैं तो आप यह पता नहीं लगा सकते कि किस प्रकार के खर्च के लिए किस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस वजह से कई बार आपके ऊपर अनावश्यक वित्त का बोझ बढ़ जाता है।

हर बार जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो कड़ी पूछताछ आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर सकती है। इसलिए अगर आप सुनिश्चित नहीं है कि आपका कार्ड स्वीकृत होगा या नहीं तो कम समय में कई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से बचें। क्रेडिट स्कोर खराब होने से भविष्य में मुश्किलें हो सकते हैं।

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने पर कर्ज का बोझ बढ़ता है। अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर सालाना फीस भी लगती है तो आपको हर साल एक बड़ी रकम फीस के नाम पर जमा करनी पड़ सकती है। अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर कई ईएमआई बन जाती है। जिसकी वजह से आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा हर महीने यह माई का भुगतान करने में चला जाता है। इन समस्याओं से बचने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले कई पहलुओं पर जांच कर लेनी चाहिए।