8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मस्जिद विवाद:चार नवंबर को बुलाई महापंचायत, 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Mosque Controversy:मस्जिद विवाद के बाद उपजे तनाव को देखते हुए उत्तरकाशी में धारा 163 लागू कर दी गई है। पुलिस ने आठ नामजद समेत कुल 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर हिंदूवादी संगठनों ने आगामी चार नवंबर को महापंचायत बुलाने का ऐलान कर दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Oct 25, 2024

Market remained closed due to mosque dispute in Uttarkashi, Uttarakhand

मस्जिद विवाद के चलते आज उत्तरकाशी बाजार बंद रहा

Mosque Controversy:मस्जिद के खिलाफ जनाक्रोश रैली के बाद उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को हालात बेकाबू हो गए थे। प्रदर्शकारियों ने पुलिस बैरिकेट तोड़ते हुए मस्जिद के पास तक घुसने की कोशिश की। साथ ही पुलिस टीम पर पथराव भी हुआ था। देखते ही देखते इलाके में हालात बेकाबू हो गए थे। पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया था। पथराव और लाठीचार्ज में 27 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। हालात देखते हुए प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है। इधर, आज उत्तरकाशी में हालात सामान्य रहे। मस्जिद के खिलाफ जनाक्रोश रैली बुलाने वाले हिंदूवादी संगठन ने चार नवंबर को महापंचायत बुलाने का ऐलान कर दिया है। दीपावली के चलते फिलहाल कोई आंदोलन नहीं किया जाएगा। चार नवंबर को महापंचायत में आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

अन्य जिलों से भी बुलाई फोर्स

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। मस्जिद के विरोध में जनाक्रोश रैली निकालने वाले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पथराव और लाठीचार्ज की घटना के बाद गुरुवार रात ही जिले में धारा 163 लागू कर दी गई थी। आज सुबह पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों को इसकी जानकारी दी। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अन्य जनपदों से अतिरिक्त पुलिस बल क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। भारी संख्या में पीएसी भी बुलाई गई है। अब तक इस मामले में दो सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।

ये भी पढ़ें:- अनुष्ठान के लिए घर बुलाकर पुजारी को हनीट्रेप में फंसाने की साजिश, यजमान दंपति गिरफ्तार

कानून हाथ में लेने की कोशिश न करें

डीएम मेहरबान सिंह के आदेश पर पूरे जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है। अब चार से अधिक लोग एक समूह में नहीं घूम सकेंगे। डीएम ने कहा कि हालात सामान्य होने तक पूरे जिले में धारा 163 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। शांति बनाए रखने के लिए हर संभव जरूरी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस पत्थरबाजों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। इधर, लोग इस घटना को खुफिया तंत्र का फेलियर बता रहे हैं।