लखनऊ.इस बकरीद का सबसे महंगा बकरा चेतक रहा। चेतक राजस्थान से लाया गया था और यह 1.85 लाख रुपये का बिका।
अवर की जोड़ी जिसकी कीमत 2.35 लाख रूपए थी वह भी चेतक के साथ आकर्षण का केंद्र थी। इसके अलावा जमनापरी के दीवाने भी कम नहीं थे जो 55 हज़ार की थी।
बकरी ईद पर कुर्बानी के लिए यूपी के बकरों के साथ राजस्थान के बकरों की भी काफी डिमांड थी। मंडी में में एक से बढ़कर एक नस्ल के बकरे मौजूद हैं। ऊंची नस्ल के हिसाब से बकरों के रेट भी काफी ऊंचे हैं। गऊघाट पर लगी मंडी में इस बार सबसे महंगे अजमेरी नस्ल के बकरे 'चेतक' की कीमत 1.85 लाख रुपए लगाई गई। इसके मालिक इस्माईल खान बताते हैं कि चेतक को खासतौर से अजमेर ले लाए थे।
चेतक के मालिक ने बताया कि इसकी इतनी ऊंची कीमत की कई वजह इसकी नस्ल थी। एक तो इसकी नस्ल ऊंची हैं और ये बहुत ताकतवर भी था। उसके दो मीटर के दायरे तक में कोई आ नहीं सकता था। चेतक को छोड़ने पर वह हमलावर हो जाता था। इन खासियतों की वजह से उसके दाम ऊंचे थे। वह बड़े नाज़ों से पला था। उसके कमरे में कूलर और दूसरी जरुरत के सामान रहते थे। आज वह कुर्बान हो गया।