27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

upenergy.in पर पंजीकरण व बिल भुगतान के लिए करें प्रेरित:श्रीकान्त शर्मा

बिल संशोधन के मामलों का तत्काल हो निस्तारण

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 15, 2021

upenergy.in पर पंजीकरण व बिल भुगतान के लिए करें प्रेरित:श्रीकान्त शर्मा

upenergy.in पर पंजीकरण व बिल भुगतान के लिए करें प्रेरित:श्रीकान्त शर्मा

लखनऊ। (registration bill) ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि कोविड 19 ब्याज माफी योजना का लाभ उपभोक्ता घर से ही ऑनलाइन आवेदन कर ले पाएं। इसमें कोई बाधा न आये यह यूपीपीसीएल चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुनिश्चित करें। (registration bill) ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं के डिस्कनेक्शन न करें बल्कि फोन कॉल कर उन्हें 31 जनवरी तक के बिल पर सरचार्ज माफी की योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। सभी पात्र उपभोक्ताओं को अगले 48 घंटे में कॉल करें।

(registration bill) ऊर्जा मंत्री ने समीक्षा के दौरान 15 अप्रैल तक चलने वाली सरचार्ज माफी योजना की प्रगति से असंतुष्टि जताते हुए कहा कि यह योजना अधिक से अधिक घरेलू व कृषि ट्यूबवेल उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिले इसलिए लाई गई। (registration bill) लेकिन अब तक इसका लाभ 25 फीसदी उपभोक्ताओं को ही मिला है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इसका लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए फोन कॉल कर उपभोक्ताओं को ऑनलाइन upenergy.in पोर्टल के जरिये। (registration bill) घर बैठे पंजीकरण कराने और मूल राशि वर्तमान बिल के साथ चुकाने के लिए प्रेरित करें। (registration bill) ताकि 31 जनवरी तक बिल पर लगे सरचार्ज से उन्हें सौ फीसदी मुक्ति मिल जाये।

(registration bill) ऊर्जा मंत्री ने कहा कि योजना का ऑनलाइन लाभ लेने में कोई तकनीकी अड़चन व बिल में गड़बड़ी बाधा न बने। (registration bill) बिल संशोधन की शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो और फोन पर ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर मार्गदर्शन करें। (registration bill) उपभोक्ता किसी भी तरह की शिकायत के लिए 1912 पर कॉल करें।