
MP Atul Rai Case Order for investigation against then ADCP
लखनऊ. MP Atul Rai Case Order for investigation against then ADCP. घोसी से बसपा सांसद अतुल राय (Atul Rai) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। आरोप लगाने वाली पीड़िता ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। इलाज के दौरान 24 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई। उधर, कोर्ट ने तत्कालीन एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिन का वक्त दिया है। उन पर तीन महीने तक जांच को लंबित रखने का आरोप है।
जांच भी नहीं की पूरी
विकास चंद्र त्रिपाठी तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी/ अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन के संबंध में निम्न निष्कर्ष दो सदस्य समिति की जांच में सामने आया कि एडीसीपी विकास त्रिपाठी द्वारा संवेदनशील प्रकरण में जांच को तीन महीने तक लंबित रखा गया और उसके बाद अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अलावा सांसद अतुल राय पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच विकास चंद्र त्रिपाठी को दी गई थी, लेकिन इन्होंने जांच पूरी नहीं की। न ही आवेदिका की समस्या के निस्तारण की कोशिश की गई। यह भी लापरवाही का परिचायक है।
Published on:
15 Sept 2021 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
