
एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक, हॉस्पिटल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
लखनऊ. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक है। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है लेकिन नियंत्रण में है। टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। डॉ. कपूर के मुताबिक, लालजी टंडन के फेफड़ों की स्थिति में भी सुधार हुआ है। मधुमेह और संक्रमण नियंत्रण में है। किडनी, लीवर और हार्ट पहले से बेहतर है, लेकिन विशेषज्ञों की निगरानी में अभी उन्हें ट्रेकोस्ट्रामी के माध्यम से क्रिटिकल केयर वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
यूरीन में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने लालजी टंडन को 11 जून को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आंतरिक रक्तस्राव के कारण उनका इमरजेंसी ऑपरेशन करना पड़ा था। 30 जून से उनकी हालत गंभीर है। हालांकि, डॉक्टरों ने उनकी हालत को स्थिर बताया है। लालजी टंडन की नाजुक हालत को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश के अतिरिक्त राज्यपाल का कार्यभार देख रही हैं।
Published on:
05 Jul 2020 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
