लेकिन
अब नोटबंदी मरीजों के लिए खुशखबरी भी लेकर आयी है। नोटबंदी के बाद
स्वास्थ्य से जुडी महँगी जांचें अब आधे दामों में उपलब्ध हो सकेंगी। यूपी
डायग्नोस्टिक एसोसिएशन ने तमाम तरह की जांचों की फीस 40 से 60 प्रतिशत तक
घटाई है और इसकी रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। राजधानी के केजीएमयू और
प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर्स पर जांचें बराबर दाम पर होंगी। इसके साथ
ही जल्द ही एसोसिएशन खून समेत अन्य जांचों के दाम भी घटाने जा रहा है।
एसोसिएशन की ओर से पैथोलॉजिकल जांचों के घटे शुल्क की सूची तैयार की जा रही
है। अब एमआरआई, एक्सरे, सिटी स्कैन और अल्ट्रासॉउन्ड आदि जांचों के लिए
अलग-अलग शुल्क नहीं देना पडेगा। सरकारी पैथोलॉजी की तरह निजी सेंटर्स पर भी
एमआरआई, सिटी स्कैन और एक्सरे जांच का शुल्क निर्धारित कर दिया गया है।