19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉन मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुसीबत, बेटे अब्बास से एसटीएफ ने 6 घंटे तक उगलवाए राज, हुआ ये बड़ा एक्शन

योगी सरकार (Yogi Government) ने पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर अपना शिकंजा और कसना शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jun 25, 2020

डॉन मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुसीबत, बेटे अब्बास पर भी एसटीएफ ने कसा शिकंजा, हुआ ये बड़ा एक्शन

डॉन मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुसीबत, बेटे अब्बास पर भी एसटीएफ ने कसा शिकंजा, हुआ ये बड़ा एक्शन

गाजीपुर. योगी सरकार (Yogi Government) ने पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर अपना शिकंजा और कसना शुरू कर दिया है। गाजीपुर (Ghazipur) जिला प्रशासन लगातार मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर रहा है। इसी क्रम में गाजीपुर डीएम के निर्देश पर मुख्तार के सगे भाई, पीए और दूसरे सहयोगियों के 10 शस्त्र लाइसेंस (Armed License) सस्पेंड कर दिये गए हैं।


गाजीपुर में कसा शिकंजा

सस्पेंड किये गए लाइसेंस वाले कुल आठ शस्त्रों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया, जबकि बाकी दो लखनऊ की शस्त्र दुकान पर जमा होने की जानकारी मिली। जिन्हें भी कब्जे में लेने के लिए गाजीपुर पुलिस टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी के सगे भाई सिब्गतुल्लाह अंसारी के तीन शस्त्र, उनके पीए मिस्बाहुद्दीन के दो, दूसरे पीए जाकिर हुसैन उर्फ विक्की के अंसारी का एक, पार्टी कौमी एकता दल (Quami Ekta Dal) से चुनाव लड़े करीबी विक्रम अग्रहरी का एक, उनके करीबी अलाउद्दीन के दो शस्त्र और अबुफकर का एक शस्त्र शामिल हैं।


बेटे अब्बास से STF की पूछताछ

वहीं एक ही शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने के मामले में एसटीएफ ने लखनऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से दोबारा पूछताछ की। एसटीएफ (UP STF) ने करीब 6 घंटे तक हुई पूछताछ में अब्बास द्वारा खरीदे गए असलहों की जानकारी ली। साथ ही एसटीएफ ने अब्बास को जल्द ही फिर पूछताछ के लिए बुलाने को कहा। दरअसल अब्बास अंसारी ने एक ही शस्त्र लाइसेंस पर छह असलहे खरीदे थे। इस मामले में लखनऊ की महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज है। इसके बाद अब्बास के दिल्ली और लखनऊ स्थित घर पर छापेमारी कर सभी छह असलहों को जब्त कर लिया गया। अब अब्बास के पास मौजूद एक पिस्टल के बारे में एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है। अब्बास ने बताया कि वह पिस्टल दिल्ली के शस्त्र दुकान में जमा है। जिसके बाद एसटीएफ ने आगे की छानबीन शुरू कर दी है।