
Mukhtar Ansari
लखनऊ. यूपी के बांदा जेल में बंद बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को जोरदार हार्ट अटैक पड़ा है, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि मंगलवार दोपहर अंसारी को दिल का दौरा पड़ा था, उस दौरान उनसे जेल में ही मिलने गई उनकी पत्नी अफसा अंसारी को भी हार्ट अटैक पड़ा था। डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए तत्काल लखनऊ के किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। इसके तहत दोनों को ही गंभीर अवस्था में फिलहाल लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में ले जाया गया है। जहां अंसारी के साथ उनकी पत्नी को एमआईसीयू में रखा गया है। डॉ पीके गोयल कार्डियोलोजिस्ट की देख रेख में उनका इलाज चल रहा है। मुख्तार अंसारी को बेहतर इलाज के लिए हार्ड के वार्ड में शिफ़्ट किया गया है।
मुख़्तार अंसारी के काफिले में भारी संख्या में फोर्स भी मौजूद रही। अंसारी के साथ उनके दोनों बेटे, डॉक्टर और अधिकारी भी बाँदा से लखनऊ पहुँचे हैं। वहीं उनके समर्थकों का काफिला भी यहां पहुँचा है। पीजीआई में उनके इलाज़ के लिए पहले से सभी डॉक्टर को एलर्ट कर दिया गया था। यह सब देखते हुए PGI में सुरक्षा के सख्त इंतेज़ाम किये गए हैं।
बांदा की जेल में पड़ा था दिल का दौरा
इससे पहले दोनों को बांदा के ही जिला अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच भर्ती कराया गया था। उनके साथ उनके बेटे अब्बास अंसारी दोनों के स्वास्थ्य की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अंसारी को दिल का दौरा अपनी पत्नी से बात करने के दौरान पड़ा। पति की हालत को देख घबराई अफसा अंसारी को भी दिल का दौरा पड़ा गया था।
अंसारी के परिवार ने लगाया जहर देने का आरोप-
मुख्तार अंसारी के परिवारीजनों जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुख्तार अंसारी को चाय के साथ कुछ दिया गया है। चाय पीने के बाद ही अंसारी की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि यूपी के जेल मंत्री ने मुख्तार अंसारी के परिवार के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
डॉक्टर ने कहा दोनों को है सीने में दर्द की बीमारी-
बांदा के जिला अस्पताल के डाक्टर केएल पांडे का कहना है कि दोनों को ही सीने में दर्द की बीमारी है। मुख्तार शुगर अाैर बीपी के भी मरीज हैं। जिसके लिए उनकी दवाईयां चल रही थी। उनके सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल में दरवाजा बंद कर मीडिया काे बाहर कर दिया है। मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ने की खबर सुनते ही इनकी समर्थकों में मायूसी छा गई है।
Updated on:
09 Jan 2018 10:25 pm
Published on:
09 Jan 2018 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
