scriptMukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी की जा सकती है विधायकी रिकवरी की लटकी तलवार | Mukhtar Ansari May Loss his UP Assembly Membership Due to Missing | Patrika News
लखनऊ

Mukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी की जा सकती है विधायकी रिकवरी की लटकी तलवार

Mukhtar Ansari: माफिया विरोधी मंच के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मिलकर की विधानसभा सदस्यता बरखास्त करने और 16 सालों तक वेतन और भत्तों के मदों में ली गई रकम की वसूली की मांग।

लखनऊAug 07, 2021 / 08:33 pm

रफतउद्दीन फरीद

mukhtar ansari

मुख्तार अंसारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, लखनऊ. Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद मऊ से बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की विधायकी पर खतरा मंडरा रहा है। माफिया विरोधी मंच ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मिलकर उनसे मुख्तार अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने और बीते 16 सालों में विधानसभा सदस्य के रूप में लिये गए वेतन व अन्य भत्तों को ब्याज समेत वसूल किये जाने की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष ने भी सुधीर सिंह का पत्र मिलने की पुष्टि की है। इसके पहले मंच इसे लेकर कोर्ट में पेटिशन भी दाखिल कर चुका है।


मंच के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुख्तार अंसारी से वसूली की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार अगर कोई सदस्य लंबे समय तक सदन को बिना सूचना दिये अनुपस्थित रहता है तो इस मामले में कार्यवाही का प्रावधान संविधान में दिया गया है। नियमानुसार सदन से 6 दिन तक लगातार अनुपस्थित रहने पर सदस्यता भी जा सकती है।

Hindi News / Lucknow / Mukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी की जा सकती है विधायकी रिकवरी की लटकी तलवार

ट्रेंडिंग वीडियो