मुख्तार गैंग के खिलाफ सरकार का एक्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में आयकर विभाग ने गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर इलाके में स्थित मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति के रूप में दो जमीनों को जब्त किया है । करीब 1.25 करोड़ की बेनामी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की गई है। आयकर विभाग की ओर से मुनादी करवाकर इस संपत्ति को कुर्क किया गया है। पिछले दिनों लगातार माफिया मुख्तार के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई की जा रही है।