27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकुल गोयल बने यूपी के नए डीजीपी

1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल (Mukul Goyal) उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (यूपी डीजीपी) (UP DGP) होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jun 30, 2021

Mukul Goyal

Mukul Goyal

लखनऊ. उत्तर प्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक (UP DGP) मिल गया है। 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल (Mukul Goyal) पर आज अंतिम मुहर लग गई है और अब वह यूपी के डीजीपी का पद संभालेंगे। वर्तमान में वह एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं। सपा सरकार में वह एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर भी काम कर चुके हैं। पूर्व डीजीपी हितेंश चंद्र अवस्थी का आज विदाई समारोह हुआ, जिसके बाद से ही नए डीजीपी को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे और मुकुल गोयल का नाम सबसे आगे था।

ये भी पढ़ें- नए डीजीपी को लेकर काउंटडाउन शुरू, 30 जून को रिटायर होगें हितेश अवस्थी

यूपी में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं तैनात-

मुकुल गोयल मूल रूप से मुजफ्फरनगर और अब शामली जिले के रहने वाले हैं। वह आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं, साथ ही एमबीए भी हैं। यूपी के अपने कार्यकाल के दौरान मुकुल गोयल आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी भी रह चुके हैं। मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं। यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी मुकुल गोयल रह चुके हैं।

यह भी थे रेस में-

केंद्र से यूपीएससी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनात 1986 बैच के आईपीएस नासिर कमाल (IPS Nasir Kamal), यूपी के डीजी ईओडब्ल्यू-एसआईटी और 1987 बैच के आईपीएस डॉ.आरपी सिंह (IPS DR IP Singh) भी यूपी डीजीपी की रेस में थे। जानकारी के मुताबिक मुकुल गोयल के डीजीपी बनने की संभावना सबसे ज्यादा हैं। आरपी सिंह व मुकुल गोयल ने बारी-बारी से सीएम योगी से मुलाकात भी की थी।