लेकिन अखिलेश अपने पिता के इस फैसले से खुश नहीं हैं। अखिलेश कई जगहों पर ये कहते रहे हैं कि समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी लेकिन अगर कांग्रेस से उनका गठबंधन होता है तो सीटों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच सकता है। कांग्रेस से गठबंधन की संभावनाओं पर विराम लगाकर पहले ही मुलायम अपने पुत्र अखिलेश को झटका दे चुके हैं, उसके बाद अब टिकट बंटवारे में भी अनदेखी किए जाने से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काफी नाराज हैं। इससे अखिलेश के साथ ही कांग्रेस की गठबंधन की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश से एक उम्मीद बढ़ी है