
मुलायम और अखिलेश के खिलाफ फर्जी न्यूजपेपर कटिंग वाले पर एक्शन, उठाया ये कदम
लखनऊ. फर्जी न्यूज पेपरकटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को टारगेट करने वाले के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। फर्जी न्यूजपेपर कटिंग के माध्यम से सपा को बदनाम किए जाने की साजिश रची गयी है। अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने फर्जी न्यूजपेपर कटिंग के साथ लिखित तहरीर दी थी।
क्या है फर्जी कटिंग में
फेसबुक पर शेयर की गयी फर्जी न्यूजपेपर कटिंग में अखिलेश और मुलायम सिंह यादव द्वारा एक संप्रदाय के प्रति लगाव दिखाया गया है। इसी को लेकर सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है। अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के नाम का गलत इस्तेमाल कर कटिंग तैयार की गयी है, जिसे फेसबुक पर शेयर कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की गयी है।
तोड़फोड़ को लेकर भी दर्ज हुआ मामला
हाल ही में अखिलेश यादव के खाली किए गए सरकारी बंगले में तोड़फोड़ को लेकर हड़कंप मच गया। बंगले का एक कोना ऐसा नहीं, जिसे खाली करने से पहले अखिलेश ने उजाड़ा न हो। इस बात को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ। इस बात को लेकर भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है।
मामले की तफ्तीश है जारी
गजेंद्र सिंह के द्वारा तहरीर दर्ज कराने के बाद आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धीरी 66ग के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें साइबर क्राइम सेल की मदद से तफ्तीश जारी है।
सरकारी आवास खाली करने के बाद शुरू हुआ विवाद
कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने 4 विक्रमादित्य स्थित सरकारी बंगले की चाबियां संपत्ति विभाग को सौंपी थीं। हाल ही में संपत्ति विभाग ने खाली किए गए सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले को देखने की अनुमति मीडिया में दी थी। सबसे पहले अखिलेश यादव का बंगला दिखाया गया, जिसमें ये बात सामने आई कि अखिलेश ने खाली करने से पहले कई चीजों को तहस नहस किया है। टाइल्स उखड़वाई गयी हैं। बिजली का बोर्ड और स्विच भी गायब है।
सपा प्रवक्ता ने कही ये बात
अखिलेश यादव के बंगले की उजड़ी हुई तस्वीर सामने आने के बाद सपा प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने कहा कि ये सब ड्रामा है और इससे अखिलेश यादव की छवि को धूमिल किया जा रहा है।
Published on:
11 Jun 2018 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
