29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ भी कर लें मुलायम नहीं जाएगी अखिलेश की कुर्सी!

अखिलेश के हाथों में ही रहेगी यूपी की कमान, कुछ भी कर लें मुलायम-शिवपाल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kaushlendra Singh

Dec 30, 2016

Yadav Family

Yadav Family

लखनऊ.
समाजवादी पार्टी के मुखिया भले ही अपने दिल और पार्टी से अखिलेश यादव को निकाल दें। लेकिन अखिलेश की कुर्सी सही सलामत रहेगी। संविधान विशेषज्ञों का कहना है कि अखिलेश यादव आज भी विधिसम्मत मुख्यमंत्री हैं। भले ही उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है।


उत्तर प्रदेश की विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 403 है। विधानसभा में बहुमत के लिए अखिलेश यादव को कुल 202 विधायकों की जरूरत होगी। यह स्थिति तब बनेगी जब अखिलेश यादव के लिए शक्ति परीक्षण की नौबत आती है। ऐसी स्थिति में सपा के 224 मौजूदा विधायकों में से 176 विधायक इनके अखिलेश के साथ आ सकते हैं। इस तरह उन्हें कुल 26 विधायकों की जरूरत होगी। उन्हें कांग्रेस के 28 विधायकों का समर्थन मिल सकता है। हालांकि कांग्रेस के कुछ विधायक अब पार्टी छोड़ चुके हैं। लेकिन तकनीकी रूप से अभी वे कांग्रेस के साथ ही हैं। उनका समर्थन उन्हें मिल ही जाएगा। यही नहीं उन्हें बाहर से समर्थन देने की स्थिति में रालोद के नौ और पीस पार्टी के 4 विधायक भी उनके साथ आ सकते हैं। इसके अलावा निर्दल विधायकों का भी उन्हें समर्थन मिल सकता है। ऐसी स्थिति में अखिलेश की सरकार बची रह सकती है। शुक्रवार की रात्रि को अखिलेश के घर पर सपा के 100 से अधिक विधायकों का जमावड़ा इस बात का सुबूत है अखिलेश पारी हारकर भी जीत चुके हैं।


देखिए 2012 में किसे कितनी मिली सीट


सपा-224

बसपा-80

भाजपा-47

कांग्रेस-28

रालोद-09

पीस पार्टी-04

एनसीपी-01

निर्दल-14

ये भी पढ़ें

image