पिछले दिनों अखिलेश यादव ने अपने पसंद के 403 प्रत्याशियों की सूची सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को सौंपी थी। इससे पहले सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव अपनी एक लिस्ट जारी कर चुके थे। मीडिया में सपा के महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने भी कहा था कि टिकट पर आखिरी मुहर नेता जी ही लगाएंगे, अभी किसी का टिकट फाइनल नहीं। शिवपाल यादव ने टिप्पणी की थी कि प्रदेश अध्यक्ष मैं हूं जिसे चाहूंगा टिकट दूंगा, कोई अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। उपरोक्त सभी बातों पर एक साथ पूर्ण विराम लगाने के लिए नेता जी ने 325 प्रत्याशियों के नाम की सूची ही नहीं जारी की बल्कि यह भी कह दिया कि अब इन नामों पर कोई बातचीत नहीं होगी।