
Mulayam
लखनऊ. पुलवामा हमले में मारे गए 42 जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश इन वीर जवानों का आभारी है और उनकी शहादत पर गर्व करता है।
इनके परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनाएं अधिक से अधिक होनी चाहिए-
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना में देश के 42 सैैनिकों का शहीद होना एक ह्रदयविदारक घटना है, जिसने पूरे देश को हिला दिया है। इन वीरों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण गवाएं हैं। पूरे देश की सहानुभूति इन शहीदों के साथ है। सपा संरक्षक ने कहा कि मेरा मानना है कि ज्यादातर शहीद गरीब किसान परिवारों से आए होंगे व कई परिवार में यह इकलौते कमाने वाले होंगे। इसलिए इनके परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनाएं अधिक से अधिक होनी चाहिए।
सेना सावधानी से दें जवाब-
इसके बाद मुलायम सिंह यादव अपने रक्षा मंत्री वाले अंदाज में दिखे। उन्होंने कहा कि सेना को उचित समय पर सावधानी के साथ घटना का हल करने की छूट मिलनी चाहिए, लेकिन साथ-साथ मेरा यह भी मानना है कि सरकारें सुनिश्चित करें कि देश के बाकी राज्यों में साम्प्रदायिक सद्भाव और भाई-चारा कायम रहे। इससे सेना को भी बल मिलता है और आतंकवादियों के हौसले भी पस्त होते हैं।
अखिलेश यादव ने भी दिया बयान-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के लोहिया सभागार में आयोजित शोकसभा में पुलवामा की घटना पर शोक प्रकट किया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अखिलेश ने इस दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी इस हृदयविदारक घटना में शहीदों के परिजनों के दुःख में उनके साथ है। इन दुःखद क्षणों में देशवासी आगे आकर शहीदों के परिवारों के साथ भावनात्मक सम्बंध बनाए रखें। देश की एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, जो इस कठिन समय में इन परिवारों और देश के हर नागरिक का हौसला बनेगी।
Published on:
16 Feb 2019 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
