
Mulayam Shivpal
लखनऊ. मंगलवार को एक बार फिर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने नवनिर्मित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संयोजक शिवपाल यादव के कार्यक्रम में शामिल होकर सियासी गलियारी में हलचल पैदा कर दी। लोगों में असमंजस है कि आखिर नेताजी किस खेमे का साथ देंगे- बेटे अखिलेश यादव या भाई शिवपाल सिंह यादव का। बहरहाल कार्यक्रम में एक बार फिर उनका जोश और उस्साह से स्वागत हुआ। नेताजी के लिए नारे लगे और इसी दौरान शिवपाल यादव ने उन्हें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालने का ऑफर दे दिया। इस पर मुलायम सिंह यादव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन इस दौरान उन्होंने शिवपाल से एक छोटी सी शिकायत जरूर कर दी।
मुलायम ने कही यह बातें-
मुलायम सिंह यादव के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पहुंचने से छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव बेहद उत्साहित दिखे। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अपनी पार्टी में राष्ट्रीय अध्य्क्ष बनने की पेशकश की, साथ ही पार्टी का झंडा दिया। मुलायम सिंह यादव ने इस दौरान वहां मौजूद सभी पार्टी के सदस्यों को संबोधन में कहा कि महिला, युवा, गरीब व किसानों का सम्मान करो। उन्होंने सभी से कहा कि अन्याय का नहीं, बल्कि न्याय का साथ दो। मुलायम सिंह ने इस दौरान एक शिकायत भी की जिसकी लोगों को उम्मीद नहीं थी, हालांकि उन्होंने मजाक में ही यह बात कही। उन्होंने कहा कि जब यह पता था कि मैं आऊंगा तो किसी बड़ी जगह बैठक करनी चाहिए थी, यह जगह छोटी है। पुराना (सपा) वाला कार्यलय बड़ा है।
सरकारी आवास में शिवपाल का है पार्टी कार्यालय-
दरअसल शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार द्वारा दिए गए सरकारी आवास में ही अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का कार्यालय बनाया है, जो कि एरिया के हिसाब से ज्यादा बड़ा नहीं है। मंगलवार को इसका उद्घाटन था, जहां अचानक मुलायम सिंह यादव पहुंचे थे। यहीं से शिवपाल सिंह यादव पार्टी के सदस्यों के साथ बैठक करते हैं व महत्वपूर्ण फैसले लेते हैं।
Published on:
01 Nov 2018 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
